अमृतसर की स्रोमणि अकाली दल सीट से उम्मीदवार अनिल जोशी नामांकन भरने पहुंचे

https://we.tl/t-9o9tpURuMn

Amritsar Punjab se Narinder Sethi ki report

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी की तरह नौकरशाही नहीं बल्कि जनता के बीच बैठा जनप्रतिनिधि ही जनता की सेवा करेगा.

अमृतसर:- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अमृतसर से श्रीमोमणि अकाली दल के उम्मीदवार अनिल जोशी आज नामांकन पत्र भरने पहुंचे और वह अपने काफिले के साथ नामांकन भरने पहुंचे।

इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं जनता का सेवक हूं और किसान नायकों के समर्थन में मैंने बीजेपी छोड़ी है, लेकिन मैं अब भी श्रीमोणी अकाली दल में जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं और हमेशा रहूंगा जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों और 20 लाख लोगों के विश्वास को हराना आसान नहीं है।

इस अवसर पर अनिल जोशी का प्रतिनिधित्व करने वाले बिक्रम मजीठिया ने कहा कि जनता को ऐसे उम्मीदवार को चुनना चाहिए जो गुरु महाराज के दर्शन के आधार पर गुरु संगत की सेवा करेगा और जो अवसरवादियों और झूठे वादों के अलावा कुछ नहीं करेगा उत्तर और फतवा गुरु के सच्चे सेवक से मिलना है।

बाइट;- अनिल जोशी उम्मीदवार श्रीमोणी अकाली दल एवं बिक्रम मजीठिया अकाली दल के वरिष्ठ नेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *