ईंडी गठबंधन वालों को अचानक आई संविधान की याद।

दिनांक – 22-5-2024
लोकेशन बस्ती
रिपोर्टर सुनील दूबे

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पॉलिटेक्निक के मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मण्डल मुख्यालय पर जनसभा कर नरेन्द्र मोदी ने तीनो तय लोकसभा के प्रत्याषीयों के प्रति मौहाल बनाने का प्रयास किया और तीनों लोकसभा प्रत्यासी बस्ती से हरीष द्विवेदी, संतकबीर नगर से प्रवीण निषाद और डुमरियागंज से जगदम्बिका पाल के पक्ष में मतदान की अपील किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बस्ती और मण्डल के लोगों ने हर बार मुझ पर भरोसा किया है। इस बार भी मुझे आप पर पूरा भरोसा है। आज देष के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है यह एक पुण्य का काम है जिसके आप भागीदार हैं आप कभी नहीं चाहेंगे कि उनका राशन बंद हो आप पाप के भागी बनें।
पीएम ने धूप में बैठे लोगों से कहा कि मैं आपकी तपस्या बेकार नहीं होने दूंगा, विकास करके आपकी तपस्या को मैं वापस लौट आऊंगा। मोदी ने कहा कि मै इससे पहले भी यहॉ आया हॅू लेकिन ऐसा दृष्य देखने का सौभाग्य आज मिला। उन्होंने कहा के देश में पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं इन पांच चरणों के चुनाव में देश में तीसरी बार मोदी सरकार पक्की कर दी है और इसके लिए आपको इधर-उधर देखने की जरूरत नहीं है आप इंडी गठबंधन के लोगों के बयान देख लीजिए हर कोई अपना-अपना आंकड़ा बता रहा है। इंडी गठबंधन वाले दिन में ही सपने देखने लगे हैं ये आज क्या कहते हैं कल भूल जाते हैं। मोदी जो कहता है वो करता है। हमने इसी ग्राउन्ड से कहा था कि बस्ती की बंद चीनी मिल चलेगी और वह मुण्डेरवा में शुरू हो गयी। आज मै आप को जो गारण्टी दे रहा वो तीसरी बार आप भाजपा की सरकार बनाइयें वो भी मोदी पूरा करेगा। उन्होने कहा ये एनडीए का गठबंधन है जिसके सभी नेता मंच पर मौजूद हैं इंडी गठबंधन जिसके सभी नेता एक मंच पर दिखे हों तो बताइये। कहा कि सपा को मिलने वाला एक भी वोट, कांग्रेस को पढ़ने वाला एक भी वोट किसी काम का है क्या निरर्थक है क्या आप चाहेगे कि आपका वोट बेकार हो जाए, निरर्थक हो जाए यह कोई मतदाता नहीं चाहेगा। इसलिए आपका वोट किसको पढ़ना चाहिए, आपको सरकार बनाने के लिए वोट देना है। जिसकी सरकार बनने की गारंटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *