नितिन उपाध्याय के हमलावरों की गिरफ्तारी पर हिन्दू महासभा ने प्रधानमंत्री कार्यालय को रिमाइंडर ज्ञापन सौंपा”

” बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े हैं हमलावरों के तार”

 नई दिल्ली,  अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय पर हुए जानलेवा हमले के हमलावरों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किए जाने पर हिन्दू महासभा ने आक्रोश व्यक्त किया है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को रिमाइंडर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी और नितिन उपाध्याय को उच्चस्तरीय राजकीय सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है।
 हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि बीती 9 मई को नितिन उपाध्याय के मुंबई स्थित आवास पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ फोड़ की गई और जानलेवा हमला किया गया था। 
   हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने कहा कि हमलावरों के तार बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े हैं। मामला राजस्थान के अशोक शर्मा द्वारा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा करवाने के लिए रुपयों के लेन देन से जुड़ा था, जिसमे नितिन उपाध्याय को जानबूझ कर फंसाने का षड्यंत्र रचा गया। हमलावर नितिन उपाध्याय के घर से आभूषण और नगदी भी लूट कर ले गए थे। पुलिस ने नितिन उपाध्याय के घर से हमलावरों को गिरफ्तार किया और थाना से हमलावरों को छोड़ दिया।
 जारी बयान के अनुसार अगले दिन 10 मई को ओशिवरा थाना में हमलावरों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई, किंतू पुलिस ने कमजोर धाराएं लगाकर हमलावरों को संरक्षण देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर मौन धारण कर लिया। पुलिस के इस नकारात्मक रवैया से अक्रोशित हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने 17 मई को प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और मुंबई के पुलिस आयुक्त सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी और नितिन उपाध्याय को राजकीय सुरक्षा उपलब्ध करवाने की मांग की थी। इसके अलावा ज्ञापन में हमलावरों से प्रताड़ित नितिन उपाध्याय की पत्नी अर्चना उपाध्याय का बयान दर्ज कर हमलावरों के विरुद्ध एफ आई आर में उनके बयान के आधार पर अन्य धाराओं को जोड़ने की अपील की गई थी।
 राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए ओशिवरा पुलिस थाना में गत 9 जून को सह पुलिस निरीक्षक रमेश कंगार ने अर्चना उपाध्याय का लिखित बयान लिया। उनके बयान के आधार पर थाना में दर्ज एफ आई आर में डकैती की धारा 395 जोड़ी गई, किंतू धारा 120 बी, 354 और 506( 2 ) जोड़ने की पुलिस ने जहमत नहीं उठाई। हिन्दू महासभा का आरोप है कि स्थानीय पुलिस अभी तक हमलावरों को बचाने और संरक्षण देने के अवैधानिक क्रियाकलापों में लिप्त हैं। 
  प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री को सौंपे रिमाइंडर ज्ञापन में हिन्दू महासभा ने एफ आई आर में अन्य धाराओं को समायोजित करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजने और नितिन उपाध्याय को उच्च स्तरीय राजकीय सुरक्षा में दो गनमैन उपलब्ध करवाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हिन्दू महासभा राष्ट्रव्यापी आंदोलन आरंभ करेगी।