वन सिटी वन ऑपरेटर के प्रस्ताव पर नगर आयुक्त ने दिया निर्देश

न्यूज़ रिपोर्ट ….

रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश

गोरखपुर ।महापौर एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के अध्यक्षता में जल निगम एवं नगर निगम के कार्यों के हैंडोवर व अन्य कार्यों के संबंध में बैठक की गई बैठक में अपर नगर आयुक्त महाप्रबंधक जलकर रतन सेन पंकज और अभियंता जल निगम एवं नगर निगम व जल निगम के समस्त अधिशासी अभियंता अवर अभियंता एवं उपसभापति तथा समस्त पाषर्दगढ़ उपस्थित थे जल निगम और नगर निगम में पाइपलाइन सीवर लाइन के संबंध में चर्चा की गई वन सिटी वन ऑपरेटर के संबंध में प्रस्ताव पर दिशा निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिया गया नगर आयोग द्वारा वार्डों में जल निगम द्वारा आ रही कैमियो पाइपलाइन सीवर लाइन की शिकायतओं व सड़क में गड्ढे होने की मरम्मत एवं मेंटेनेंस करने हेतु जल निगम को निर्देश दिया गया पार्षद जुगनू सिंह द्वारा जल निगम के कार्यों व हैंडोवर को लेकर के नाराजगी व्यक्त की गई सीवर कनेक्शन का देखरेख पिछले 6 महीने में न किए जाने पर जल निगम पर कड़ी नाराजगी नगर आयुक्त द्वारा व्यक्त की गई निगम के अवर अभियंता द्वारा निरीक्षण कर बताई गई कमियों को जल निगम द्वारा पूर्ण नहीं कराया गया था जिसे करने हेतु नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया सीवर लाइन कनेक्शन से लेकर आम नागरिकों की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराए जाने घरों में पानी न जाने एवं जल भराव के संबंध में भी पाषर्दगढ़ व जल निगम अभियंताओं से वार्ता की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए बरसात के समय कोई भी रोड की कटिंग नहीं की जाएगी जो रोड टूटी है या कटिंग की गई है उन रोडो की मरम्मत जल निगम के अभियंता वार्ड के पार्षद गणों के साथ मिलकर सही कराएंगे सभी घरों को सीवर लाइन कनेक्शन देने हेतु जल निगम अभियंताओं को निर्देश दिया गया वार्ड के सभी गलियों में जल निगम द्वारा कनेक्शन कराया जाए जो हाउसहोल्ड छूते हैं उन्हें भी कनेक्ट किया जाए सभी कर्मियों को माननीय पार्षद गणों से मिलकर सही कारण इस संबंध में बैठक लगातार चलती रहेगी माननीय महापौर महोदय द्वारा जल निगम के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया जाएगा इसके लिए जल निगम अभियंताओं को तैयारी रखने हेतु निर्देश दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *