हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय पदाधिकारियों का दल जोधपुर पहुंचा – बी एन तिवारीजोधपुर ,

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में आज एक नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल न्यू दिल्ली से जोधपुर पहुंचा । प्रतिनिधिमंडल 17 और 18 मार्च को श्री अग्रसेन भवन में आयोजित हो रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होगा ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिधि मंडल में शामिल प्रतिनिधियों में राष्ट्रीय मंत्री कुंवर भगवान सिंह भाटी , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , राष्ट्रीय प्रचारक बाबा धर्मदास , बॉबी वर्मा , अधिवक्ता अनंत शर्मा , दिव्यम शर्मा , श्रीमती सीमा गुप्ता और नेहा शाह के नाम शामिल हैं ।
जोधपुर पहुंचने पर राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्द्र अग्रवाल , राष्ट्रीय मंत्री चंद्रभान शर्मा , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह भाटी , हिन्दू युवक सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रथम सिंगल , युवा हिन्दू नेता विष्णु अग्रवाल , राष्ट्रीय प्रचारक हरीश कंसारा , मदन मोहन अग्रवाल ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और अन्य पदाधिकारियों का श्री अग्रसेन भवन में हिन्दू महासभा की टोपी पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपने स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा कि जोधपुर में 17 और 18 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में देश भर के धर्माचार्य शामिल होकर हिन्दू महासभा की विचारधारा और नीतियों को पुष्ट करने का शंखनाद करेंगे ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा धर्माचार्यों और साधु संतों के माध्यम से वीर सावरकर के ” राजनीति का हिन्दूकरण और हिन्दुओं को सैनिकीकरण ” को साकार करने , भारत को हिन्दू राष्ट्र , राम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ और गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करवाने एवम इंडिया को असंवैधानिक शब्द घोषित कर राजकीय कार्यों में भारत लिखने का शंखनाद करेगी ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने हिन्दू महासभा पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से बैठक में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों और धर्माचार्यों के स्वागत सत्कार के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है । सभी धर्माचार्यों को सम्मानित कर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 2018 के बाद पहली बार राजस्थान में होने जा रही है । 2018 में उदयपुर में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी त्रिदंडी जी महाराज की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई थी । जोधपुर बैठक को अभूतपूर्व और भव्य बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता और सहयोगी जीजान से जुटे हैं ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्द्र अग्रवाल ने जारी बयान में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने वाले धर्माचार्यों की सूची जारी करते हुए बताया कि बैठक में अयोध्या के धर्माचार्य हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी करपात्री जी महाराज , हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक स्वामी मनोजानंद गूगल गोल्डन बाबा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर मीतेश्वरानंद जी महाराज , राष्ट्रीय धर्माचार्य प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी सुरेशानंद पूरी जी महाराज , राष्ट्रीय धर्माचार्य सहप्रामुख महामंडलेश्वर पूजा माई , हिन्दू संत सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर अर्चना गिरी मां , हिन्दू किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगलामुखी मन्नत मां किन्नर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंद गिरी जी महाराज , अंतरराष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी बाल प्रभु जी महाराज , पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि ओम जी महाराज , स्वामी गिरधर स्वामी के नाम प्रमुख हैं ।
जारी बयान के अनुसार अन्य बैठक में आमंत्रित अन्य धर्माचार्यों में हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास जी , श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के बालयोगी विक्रामानंद नागा बाबा जी , बालयोगी विक्रम आनंद जी महाराज , स्वामी धर्म आनंद जी महाराज , स्वामी भरतानंद सरस्वती जी महाराज , अचार्य हरी ओम जी महाराज , महामंडलेश्वर राजा नाथ , योगी हनुनाथ जी महाराज के नाम शामिल हैं ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री चंद्रभान शर्मा ने कहा कि राजस्थान में सियोल के विधायक डॉक्टर भेरा राम और ओसियां के विधायक के के बिश्नोई ने भी बैठक में विशेष आमंत्रित अतिथि का निमंत्रण स्वीकार कर बैठक में शामिल होने पर सहमति प्रदान कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *