जंडियाला गुरु।reporter narinder sethi
पुलिस को दिये गए बयान में दिलआशीष पुत्र अमृतपाल सिंह निवासी हाउस फेड कॉम्प्लेक्स न्यू अमृतसर थाना मकबूलपुरा ने बताया कि उनकी दो फोटो प्रिंटिंग लैब हैं ।वह अमृत लैब 82 सिटी सेंटर नज़दीक संगम में काम करता है ।इसके इलावा उसके पिता अमृतपाल उनके पार्टनर संदीप सिंह निवासी न्यू प्रताप नगर अमृतसर के साथ दूसरी इम्पीरियल लैब राम तलाई मंदिर मार्कीट में काम करते थे ।उनकी लैब के।साथ प्रदीप गब्बर और इसके दो बेटे विशाल और रघु न्यू शेरे पँजाब के नाम पर गाड़ियां रिपेयर करने का काम करते हैं । यह तीनों बाप बेटे उनकी लैब के आगे अवैध तौर पर गाड़ियों को पार्किंग कर उनके पिता को तंग परेशान करते थे ।यदि उनके पिता उन्हें ऐसा करने से रोकते तो वह झगड़ा करते ।8 अगस्त 2022 को प्रदीप गब्बर और इसके बेटों नव उनके पिता और उनके पार्टनर व द्वारा खोली गई दुकान के सामने गाड़ियों को अवैध रूप से पार्किंग कर दिया ।जिसके चलते उनकी लैब को जाने वाला रास्ता बंद हो गया ।यह मामला मीडिया में भी तब आया था।प्रदीप गब्बर और उसके बेटों ने उनको धक्के मारे और बेइज्जत भी किया जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुई थी। इसके इलावा कुछ दिन पहले इनके द्वारा कुछ दिन पहले उनके पिता के खिलाफ कॉर्पोरेशन में शिकायत दी थी ।जिसके चलते उनके पिता परेशान रहने लगे ।उन्होंने ने परिवार को भी बताया कि यह तीनों बाप बेटे उनको तंग परेशान करते है । वह कल यानि 29 फरवरी को सुबह 10.30बजे उनके पिता यह घर में यह बताकर गए कि वह कचहरी अमृतसर अपनी स्विफ्ट कार नंबर पी बी 02 ई पी 7195 में सवार होकर गए ।जब वह शाम तक घर वापिस नही आए तो उनकी माता ने कहा कि उनके पिता फोन नही उठा रहे इसलिये फोन कर उनका पता लगा । वह किसी निज्जी काम के लिए तरनतारन गया हुआ था ।वह तरनतारन से वाया मानावाला अमृतसर को आ रहा था ।उसने जब अपने पिता को फोन किया तो उन्होंने ने नही उठाया उनकी सभी गाड़ियां जी पी एस सिस्टम के साथ जुड़ी हुई है।ज उसने गाड़ी की लोकेशन ट्रेस की तो उसकीलोकेशन गांव राजेवाल केनज़दीक आई ।लोकेशन के।आधार पर जब वह गांव राजेवाल के पास पहुंचा तो उसके पिता की गाड़ी एक पुरानी बिल्डिंग जिसका मेन दरवाजा नही था और गाड़ी चारदिवारी के।अंदर खड़ी मिली ।जब वह और उनका ड्राइवर नरेश गाड़ी के नज़दीक पहुंचे तो देखा कि उनके पिता की खून से लथपथ ड्राइवर वाली सीट पर पड़े हुए थे जबकि उनके सिर में गोली का निशान था ।जबकि पिस्तौल उनके दोनों जांघो के बीच पड़ा हुआ था । डी एस पी रविंदर सिंह जंडियाला ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है ।