अमृतसर से छीने एम्स को लाया जाएगा वापिसस्वास्थ्य सुविधाएं होंगी नंबर वन


अमृतसर- एम्स को वापिस अमृतसर लाया जाएगा और गुरु नगरी व आसपास के शहरों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी। गुरजीत सिंह औजला ने आज अमृतसर के लोगों से यह वादा किया।
अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में अमृतसर शहर के विभिन्न इलाकों में चुनावी रैलियां की गई। कल शहर के तहसील पुरा क्षेत्र में पार्षद श्री सौरभ मैदान मिट्ठू के निवास, तहसील पुरा में एक बैठक आयोजित की गई, जिसने एक विशाल रैली का रूप ले लिया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका, पूर्व विधायक श्री जुगल किशोर शर्मा, शहरी अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार पप्पू, पार्षद श्री गिरीश कुमार, चेयरमैन मनिंदर सिंह हीरा, महिला अध्यक्ष शिवानी शर्मा, श्री रमन मैदान, श्री संदीप सरीन, श्री गगन भाटिया एवं जसबीर कोहली एवं कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। ऐसी ही एक और चुनावी रैली पार्षद श्री सतीश कुमार बल्लू के नेतृत्व में छेहरटा में आयोजित की गई। रैलियों के दौरान श्री औजला ने अपने संबोधन में कहा कि एम्स जैसे संस्थानों के लिए बुनियादी ढांचा भी जरूरी है, जिसे अमृतसर में विकसित किया गया है। रिंग रोड बन चुकी है और एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हो चुका है, अब अगले कार्यकाल में उनसे छीना हुआ एम्स अमृतसर से वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि अमृतसर में सभी सुविधाएं हों जिसके लिए लोग एक बार फिर उन्हें वोट देंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ. वेरका के अलावा पूर्व विधायक श्री जुगल किशोर शर्मा, शहरी अध्यक्ष श्री अश्वनी पप्पू, रवि प्रकाश आशु, श्री राकेश कुमार बाबा, इंटक अध्यक्ष श्री सुरिंदर शर्मा, श्रीमती मधु खन्ना, श्री अश्वनी छाबड़ा, श्री अजय कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष श्री धर्मपाल लाडी, श्री अमित कुमार मोनू, सुख इंजीनियर, श्री दीपक कुमार लड्डू, श्री सौरव शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *