अम्बाला, हरियाणा: आज हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को अंबाला के गांव पंजोखरा में किसानों ने घेर लिया और

सुरिंदर भरद्वाज, अम्बाला छावनी
8222026404, 9416026404
बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। किसानों ने अनिल विज पर सवालों की बौछार कर दी, लेकिन अनिल विज के पास किसानों के सवालों का कोई तर्कशील जवाब नहीं था। किसानों ने कहा कि बॉर्डर पर गोलियां चलाई गई, आंसू गैस और वाटर केनन का इस्तेमाल किया गया और हमारे किसान शहीद हो गए, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? किसानों के बीच फंसे अनिल विज किसानों के सामने हाथ जोड़ते नजर आए और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, उन्होंने इतना ही कहा कि मैं उस वक्त होम मिनिस्टर था, और मैं अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकता था। इसके बाद जैसे ही अनिल विज ने कहा कि अब मैं जाऊ ताे किसानाें ने विज को वहीं पर रोक लिया और दोबारा से सवाल पर सवाल कर दिए। अनिल विज ने किसानों से कहा कि मैं छह बार का विधायक रह चुका हूं और आप लोगों ने प्यार दिया है तो ही मैं विधायक बन पाया हूं। आपने रोका तो मैं रूक गया, लेकिन दूसरे नेताओं की तरह भागा तो नहीं, क्योंकि आप ओर हम एक ही है, हमारे मुद्​दे अलग अलग हो सकते है। लेकिन हम है एक ही।
जिस तरह से किसानों ने अनिल विज को घेरा, उसके बाद अनिल विज ने खुद को जस्टिफाइ करने का प्रयास किया। वह कही न कहीं ऐसा बताना चाह रहे थे, कि उनका कोई कसूर नहीं है। इसके साथ ही अनिल विज ने किसानों को यह भी बताने का प्रयास किया कि उन्होंने विधायक रहते हुए हल्के में कितने विकास के कार्य करवाए है। जिस तरह से किसान बीजेपी के नेताओं को घेर घेर के सवाल कर रहे है उससे यह प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी के लिए हरियाणा लोकसभा की राह आसान नहीं है। शायद ऐसा कोई नेता बचा हो, जिसका किसानों ने विरोध न किया हो। पूर्व सीएम मनोहर लाल से लेकर अशोक तंवर तक का विराेध हो चुका है।
हाल ही में कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी अंबाला में रैली करके गए है और यहां के माहौल को बदलने का प्रयास किया है और जेपी नड्डा और अमित जैसे नेता तक हरियाणा की भूमि और करनाल की जमीन पर पहुंच चुके है। लेकिन जिस तरह से बीजेपी नेताओं का विराेध जारी है क्या बीजेपी की नैया पार लगेगी, वह देखने वाली बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *