जनपद खीरी दिनांक 21.03.2024
उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप जनपद लखीमपुर खीरी पुलिस द्वारा आपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही व पैरवी के क्रम मे आज दिनांक 21.03.2024 को 06 मामलें मे माननीय न्यायालय खीरी द्वारा दण्डित किया गया है सजा का विवरण निम्नवत है-
- वर्ष 2019 में थाना खीरी जनपद खीरी पर अभि0 धर्मेन्द्र कुमार वर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा नि0 रमपुरवा गढ़ीना इब्राहिम थाना मितौली जनपद खीरी के कब्जे से 01 अदद देशी तमन्चा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर मु0अ0सं0 685/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खीरी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ACJM- 2 खीरी द्वारा करते हुए आज दिनांक 21.03.2024 को अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार वर्मा उपरोक्त को 03 वर्ष का कारावास की सजा सुनायी गयी।
- वर्ष 2006 में थाना खीरी जनपद खीरी पर अभि0गण 1. महावीर पुत्र दीनदयाल 2. सीताराम पुत्र दीनदयाल 3. अशोक कुमार पुत्र दीनदयाल नि0गण गोपालापुर थाना खीरी जनपद खीरी के द्वारा लाठी डण्डो से मारने पीटने, गाली देने व जान से मारने की धमकी देने पर मु0अ0सं0 1220/2006 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना खीरी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ACJM- 2 खीरी द्वारा करते हुए आज दिनांक 21.03.2024 को अभियुक्तगण 1. महावीर 2. सीताराम 3. अशोक कुमार उपरोक्त को 02 – 02 वर्ष का साधारण कारावास व 2000 – 2000/- रु0 के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।
- वर्ष 2012 में थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर अभि0 राजेश पुत्र लक्ष्मण नि0 विनपरी थाना मोहम्मदी जनपद खीरी के कब्जे से करीब 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद होने पर मु0अ0सं0 388/2012 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ACJM मोहम्मदी खीरी द्वारा करते हुए आज दिनांक 21.03.2024 को अभियुक्त राजेश उपरोक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि का कारावास व 1000/- रु0 के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।
- वर्ष 2008 में थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर अभि0 रामचन्दर पुत्र मुन्शी पासी नि0 मगरेना थाना मोहम्मदी जनपद खीरी के कब्जे से करीब 05 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद होने पर मु0अ0सं0 398/2008 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ACJM मोहम्मदी खीरी द्वारा करते हुए आज दिनांक 21.03.2024 को अभियुक्त रामचन्दर उपरोक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि का कारावास व 500/- रु0 के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।
- वर्ष 2013 में थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर अभि0 प्रकाश पुत्र भवानी पासी नि0 चपरतला थाना मैगलगंज जनपद खीरी के कब्जे से करीब 10 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद होने पर मु0अ0सं0 151/2013 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ACJM मोहम्मदी खीरी द्वारा करते हुए आज दिनांक 21.03.2024 को अभियुक्त प्रकाश उपरोक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि का कारावास व 1000/- रु0 के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।
- वर्ष 2011 में थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर अभि0 नन्हे पुत्र बुद्धा नि0 हरनरायनपुर थाना मोहम्मदी जनपद खीरी के कब्जे से करीब 05 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद होने पर मु0अ0सं0 990/2011 धारा 60(2) आबकारी अधि0 थाना मोहम्मदी जनपद खीरी पर पंजीकृत हुआ था। उक्त मुकदमे का विचारण मा0 न्यायालय ACJM मोहम्मदी खीरी द्वारा करते हुए आज दिनांक 21.03.2024 को अभियुक्त नन्हे उपरोक्त को जेल मे बितायी गयी अवधि का कारावास व 500/- रु0 के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी।