शहर में बना वृन्दावन जैसा माहौल
रिपोर्टर–narindersethi
एंकर_श्री सनातन जागरण मंच (पंजीकृत) द्वारा होली के त्योहार को समर्पित संकीर्तन कार्यक्रम में कृष्ण भक्त भजन बजाए गए और फूलों की होली खेली गई। उधर, अमामवारा बाजार स्थित चौधरी मैया दास मिस्त्री शिवाला मंदिर पर वृन्दावन जैसा माहौल बन गया। महिला श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया और उन्होंने नृत्य कर कार्यक्रम में खूब धमाल मचाया.
गौरतलब है कि श्री सनातन जागरण मंच द्वारा 25 मार्च को आयोजित होने वाले ‘होली के रंग राधा कृष्ण के संग’ कार्यक्रम में भक्तों की भीड़ जुटाने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में संकीर्तन कार्यक्रम शुरू किये गये हैं. मय्या दास मिस्त्री शिवाला ट्रस्ट के सहयोग से मंदिर में आयोजित हुआ, जो देर रात तक चला। श्री सनातन जागरण मंच की भजन मंडली ने राधा कृष्ण के उत्सव और होली से संबंधित भजन प्रस्तुत किये और कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली भी खेली गयी. रवि महाजन, निकुंज मोहन मिथल और पंकज द्वारा गाया गया राजा कृष्ण भैना और भक्त शुद्ध बुद्ध से बेखबर नृत्य करते देखे गए।
वीओ_ श्री सनातन जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि श्री सनातन जागरण मंच लगातार भारत की प्राचीन एवं सनातन संस्कृत एवं त्योहारों की महानता को जागृत करने के कार्य में लगा हुआ है। सोमवार 25 मार्च को होली को समर्पित ‘होली के रंग राधा कृष्ण के संग’ कार्यक्रम का आयोजन श्री राम शरणम कॉलोनी के सभी निवासियों के सहयोग से श्री राम शरणम कॉलोनी में किया जाएगा, जो शाम 6 बजे से शुरू होगा। भजन संध्या के बाद इस कार्यक्रम के दौरान फूलों की होली भी खेली जाएगी और कार्यक्रम के अंत में पंडित भरत द्विवेदी धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार होलिका दहन करेंगे. उन्होंने कहा कि आयोजन की जानकारी अधिक से अधिक शहरवासियों तक पहुंचाने के लिए श्री सनातन जागरण मंच द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.
बाइट्स_ श्री सनातन चेतना मंच के पदाधिकारी अजय सूरी, नवीन शर्मा और मनोज रैना