हिन्दू महासभा ने कुछ लोकसभा सीटें जीतने के साथ भाजपा को दो तिहाई बहुमत दिलाने का संकल्प लिया
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव 2024 को दो विचारधाराओं धर्म सापेक्षता और धर्म निरपेक्षता के बीच धर्मयुद्ध घोषित करते हुए देशवासियों से हिन्दू राष्ट्र निर्माण और भव्य भारत निर्माण के लिए सत्तारूढ़ दल को दो तिहाई बहुमत से पुनः सत्ता सौंपने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा हिन्दुत्व की विचारधारा और विरोधी दल छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम पर विभाजनकारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि विभाजनकारी शक्तियां एकजुट होकर छद्म धर्मनिरपेक्ष विरोधी दलों का समर्थन करते हुए मतदान के लिए भारतीय जनमानस को झकझोर रहा है , वहीं बहुसंख्यक सनातनी समुदाय ( हिन्दू , सिख , बौद्ध , जैन ) अभी भी उहापोह की स्थिति में उलझा है । उन्होंने कहा कि सनातनियों का एक बहुत बड़ा वर्ग वामपंथ और छद्म धर्मनिरपेक्षता के जन्मदाताओं के वशीभूत होकर प्रधानमंत्री के विरोध में उनके विरुद्ध विष वमन कर रहे हैं ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा और केंद्र सरकार से उपेक्षित होने से लोगों की उनसे शिकायत हो सकती हैं , किन्तु उपेक्षित होने के प्रतिकार का यह अवसर उचित नहीं । यह अवसर जातिवाद , पंथवाद, भाषावाद और प्रांतवाद में विभाजित हिन्दू मतदाताओं को हिन्दू राष्ट्र निर्माण हेतु मतदान के लिए प्रेरित करने का है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारत हिन्दू महासभा राजनीतिक दल है और कुछ लोकसभा सीटों पर हिन्दू महासभा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा शेष लोकसभा सीटों पर हिंदुत्व की विचारधारा को पुष्ट करने वाली भाजपा को दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ सत्ता में वापस लाने के लिए कृतसंकल्पित है ।
हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वालों से प्रश्न किया कि सत्तारूढ़ दल की पुनः वापसी नहीं तो उनके पास विकल्प क्या है ? क्या कांग्रेस ? क्या तृणमूल कांग्रेस या सपा - बसपा ? या फिर वामपंथी और जेहादी ? यदि इनमे से कोई नहीं तो फिर कौन ? अंत में पुनः दृष्टि भाजपा पर पड़ती है , जिसमे भले ही लाखों कमियां हों , किन्तु कांग्रेस और अन्य छद्म धर्म निरपेक्ष दलों से करोड़ों गुना बेहतर है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने कहा कि भले ही हिन्दू महासभा वर्तमान में राजनीतिक रूप से अशक्त है , किंतू हिंदुत्व की राजनीति में हिन्दू महासभा से धनी दुनिया का कोई भी राजनीतिक दल नहीं हो सकता । उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के सिंहनाद से हिन्दू वोटों के विभाजन को रोकने के साथ सत्तारूढ़ दल को सत्ता में दो तिहाई से अधिक बहुमत से सत्ता में वापस लाना हिन्दू महासभा का ध्येय है । इसके साथ ही हिन्दू महासभा अपने कुछ प्रत्याशियों को विजय बनाकर लोकसभा भेजने के लिए भी प्राण प्रण से जुटी है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी ने गोरखपुर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिकॉर्डतोड़ मतों से वाराणसी लोकसभा चुनाव जीत कर एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा किन्नर प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर हेमांगी सखी मां जी महाराज ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव लडने की घोषणा की थी , जिसे लेकर विरोधी दल बेहद उत्साहित हुए । उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा के शीर्ष पदाधिकारियों के समझने और दबाव डालने के बाद वाराणसी से चुनाव लडने का निर्णय वापस ले लिया । विनोद कुमार त्रिपाठी ने विपक्षी दलों से अपने अपने प्रत्याशियों को वापस लेकर नरेंद्र मोदी के निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त करने का आह्वान किया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने कहा कि 2024 में हिन्दू मतदाता दो तिहाई से अधिक बहुमत से सत्तारूढ़ दल को वापस लाते हैं तो 2024 - 2029 का कार्यकाल भारत के लिए स्वर्णिम कार्यकाल सिद्ध होगा । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा इस बार हिन्दू वोटों के बंटवारे को रोकते हुए भाजपा को दो तिहाई बहुमत दिलवाने में सफल होगी ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद तिवारी ने भाजपा से नाराज हिन्दू संगठनों और मतदाताओं से व्यक्तिगत और वैचारिक मतभेदों को भुलाकर इस बार दो तिहाई से अधिक बहुमत की सरकार बनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि पारस्परिक गिला शिकवा और समस्याओं के समाधान पर बातचीत चुनाव के बाद भी हो सकती है , किन्तु यह अवसर धर्मसापेक्ष और छद्म धर्मनिरपेक्ष विचारधारा के बीच धर्मयुद्ध में मतों की शक्ति से धर्म सापेक्षता को विजयी बनाकर भगवा का परचम लहराने का है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ने देशवासियों से धर्मयुद्ध के इस राजनीतिक समर में मतदान वाले दिन अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया । और दो तिहाई बहुमत की सरकार बनाएं । उन्होंने कहा कि भारत के स्वर्णिम युग के सूर्योदय का यही समय है ।आइए इसके सहभागी बनें और मतदान अवश्य करे ।
हिन्दू युवक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हिन्दू शेर अमन कुमार मिश्रा और हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय शुक्ला ने हिन्दू महासभा पदाधिकारियों के मार्गदर्शन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के युवा और महिलाएं मिलकर नरेंद्र मोदी को दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।