नई दिल्ली , अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा पदाधिकारियों ने गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ धाम से 19 मई से भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर मुक्ति महासंकल्प जन जागरण यात्रा के दिल्ली आगमन पर द्वारका में भव्य अभिनंदन कर उनकी मांगों के समर्थन में हुंकार भरी । हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं ने गुलाब के फूलों की पुष्पवर्षा कर गोरखपुर से आए यात्रियों का अभिनंदन किया । यह जानकारी आज जारी बयान में राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने दी ।
जारी बयान में बी एन तिवारी ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय संघ दिल्ली प्रांत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता रवि कांत ने फूलमाला और पटका पहनाकर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया । इस अवसर पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , दिल्ली प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र स्वामी , सह प्रभारी कमल जैन , प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झा , महामंत्री संजय , पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल सिंह भदौरिया , पूर्व उपाध्यक्ष नीरज शर्मा , नीरज जैन , अविनाश , वीर सिंह , राजीव जैन , राकेश जैन , सतीश जैन , मनोज कुमार सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित कर भारत तिब्बत समन्वय संघ के प्रयासों पर साधुवाद दिया । उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर मुक्ति एवं तिब्बत की आजादी हिन्दू महासभा की प्राथमिकता में आरंभ से ही शामिल रहा है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता तिब्बत की आजादी और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए अपना बलिदान देने के लिए तैयार हैं । उन्होंने कहा कि मांगों के समर्थन में हिन्दू महासभा शीघ्र ही भारत सरकार को ज्ञापन देकर 1962 में कैलाश मानसरोवर को दुष्ट चीन से मुक्त करवाने हेतु पारित संकल्प प्रस्ताव को आत्मसात करने और ईमानदारी से इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की मांग करेगी ।
कार्यक्रम में भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित्रा कुकरेती , राष्ट्रीय महामंत्री राम कुमार सिंह , दिल्ली प्रांत अध्यक्ष अधिवक्ता रवि कांत सहित एक दर्जन से अधिक वक्ताओं ने संबोधित किया । वक्ताओं ने कैलाश मानसरोवर मुक्ति अभियान में अपने अनुभवों को साझा करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों के सहयोग के लिए उनका अभार प्रकट किया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया की भारत तिब्बत समन्वय संघ की यह यात्रा 26 मई को देहरादून में समाप्त होगी ।