प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार दो तिहाई से अधिक बहुमत की सरकार बनाकर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के आह्वान को साकार करने में हिन्दू महासभा पदाधिकारी जी जान से जुट गए हैं। यह नजारा आज गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन शुक्ला के प्रचार अभियान में भी देखने को मिला।
गोरखपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला के एक कार्यक्रम में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में हिन्दू महासभा पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रत्याशी रवि किशन शुक्ला से मिला और उन्हें हिन्दू महासभा का समर्थन पत्र सौंपा। इस अवसर पर विनोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गोरखपुर लोकसभा सीट परंपरागत रूप से हिन्दू महासभा की सीट रही है। गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर महंत दिग्विजय नाथ हिन्दू महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ साथ गोरखपुर लोकसभा से हिन्दू महासभा के सांसद भी रहे। उनके शिष्य एवम उनके महानिर्वाण के बाद पीठाधीश्वर की गद्दी संभालने वाले महंत अवैद्यनाथ हिन्दू महासभा राष्ट्रीय महामंत्री होने के साथ गोरखपुर से हिन्दू महासभा के सांसद भी रहे। महंत अवैद्यनाथ के शिष्य एवम वर्तमान पीठाधीश्वर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने राजनीतिक जीवन का सूत्रपात हिन्दू महासभा से ही किया।
विनोद कुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार हिन्दू महासभा ने गोरखपुर से अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है। उन्होंने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के निर्देश पर रवि किशन शुक्ला को हिन्दू महासभा का समर्थन पत्र सौंपते हुए गोरखपुर के मतदाताओं से रवि किशन शुक्ला को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की।
अपने संबोधन में विनोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि गोरखपुर का एक निर्दलीय प्रत्याशी स्वयं को हिन्दू महासभा प्रत्याशी बताकर हिन्दू महासभा के परंपरागत वोट को अपने पक्ष में करने का कुत्सित प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा का गोरखपुर में प्रत्याशी नहीं है, जिसे स्थानीय चुनाव अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों की जारी सूची से प्रमाणित किया जा सकता है। उन्होंने मतदाताओं से हिन्दू महासभा के नाम से किसी भी प्रत्याशी से भ्रमित न होकर एक जून को रवि किशन शुक्ला के पक्ष में मतदान करने की अपील की है ।