नई दिल्ली, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव की पुनरावृति करते हुए भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने और विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवाने की अपील की है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने आज जारी बयान में बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आज एक वीडियो संदेश जारी करते हुए दिल्ली के मतदाताओं से कहा कि “भारत तेरे टुकड़े होंगे “ का देश विरोधी नारा लगाने वाले कन्हैया कुमार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा से अपना उम्मीदवार बनाकर साबित कर दिया है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने कहा कि कन्हैया कुमार को वोट देना देश के दुश्मनों को वोट देने के समान होगा। उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के मतदाताओं से कन्हैया कुमार के देशद्रोह का अपने वोटों की ताकत से सबक सिखाते हुए उसकी जमानत जब्त करवाने और भाजपा प्रत्याशी दो बार के सांसद मनोज तिवारी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हिन्दू महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में कांग्रेस और आप गठबंधन प्रत्याशियों के विरुद्ध पोल खोल प्रचार कर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने, वक्फ बोर्ड और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भंग करवाने, समान नागरिक संहिता, समान शिक्षा नीति और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करवाने के लिए दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर भाजपा के पक्ष में वोट देने और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दो तिहाई से अधिक बहुमत से सरकार बनाने का पुरजोर आह्वान कर रहे हैं।