पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा पुलिस कार्यालय ललितपुर का वार्षिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश प्रभारी विनोद सोनकर

दिनांक- 15.03.2024

पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय श्री मो0 मुश्ताक द्वारा पुलिस कार्यालय ललितपुर स्थित अपर पेशी,वाचक कार्यालय,प्रधान लिपिक शाखा,शिकायत प्रकोष्ठ,आंकिक शाखा,सम्मन सेल,मॉनीटरिग सेल,आईजीआरएस कार्यालय,रिकार्ड रूम आदि का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देंश ।
 वाचक कार्यालय के क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, फ्लाई शीट व H.S. रजिस्टर,शस्त्र अभिलेखों आदि को चेक किया गया जिनका रखरखाव संतोष जनक व अध्यावधिक पाया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देंश दिये गये ।
 प्रधान लिपिक शाखा का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान लम्बित प्रचलित प्रारम्भिक जाचों की समीक्षा की गयी तथा लम्बित प्रारंभिक जाँचों के समय से निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया । पेन्शन प्रकरण एवं सेवायोजन सम्बन्धी प्रकरणों में समय से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देंशित किया गया पुलिस कर्मियों के चरित्र पंजिकाओं को देखा गया एव सम्बन्धित को दण्ड व रिवार्ड मिलने पर चरित्रपंजिकाओं में समय से अंकन किये जाने एव व्यवस्थित रूप से रखरखाव रखने हेतु निर्देंशित किया गया ।
 अपर पेशी कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देंश दिए गये ।
 आई0जी0आर0एस0 सेल में रजिस्टर को चैक कर आईजीआरएस प्रभारी को निर्देशित किया गया कि आइ०जी०आर०एस० शासन की एक महत्वाकांछी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना है। आई०जी०आर०एस० को गम्भीरता से लेकर जनपद के समस्त थानों के लम्बित समस्त प्रकरणों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ।
 मॉनिटरिग सेल का निरीक्षण कर मा0 न्यायालय में लम्बित चिन्हित मुकदमों की निरंतर प्रभावी पैरवी कराकर अपराधियों को शीघ्र अधिक से अधिक सजा दिलाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।
 पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय द्वारा शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय के सभी रजिस्टरों व पत्रावलियों का अवलोकन किया गया तथा उनमें अंकित की जाने वाली प्रवष्टियों को चेक किया गया । रजिस्टरों व पत्रावलियों को अद्यावधिक करने व कार्यालय में साफ सफाई रखने एवं जन सुनवाई के दौरान व अन्य प्राप्त सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को समय से भेजने के निर्देश दिये गये तथा प्रार्थना पत्र के निस्तारण की प्राप्त आख्या को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये ।
 शिकायत प्रकोष्ठ कार्यालय में तैनात सभी कर्मियों को पुलिस कार्यालय पर आने वाले आगन्तुकों से मित्रवत व्यवहार करने तथा उनकी समस्या को यथाशीघ्र निस्तारण कराने का प्रयास करने हेतु निर्देंशित किया गया ।
 पुलिस कार्यालय की आंकिक शाखा का आकस्मिक निरीक्षण कर कार्यालय के वेतन रजिस्टर, कन्टीजेन्सी रजिस्टर, कैजुअल्टी रजिस्टर, यात्रा भत्ता, जीपीएफ स्वीकृत रजिस्टर आदि रजिस्टर व पत्रावलियों का अवलोकन किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देंश दिये गये ।
 रिकार्ड रूम का निरीक्षण कर रजिस्टरों को चेक कर अद्यावधिक करने व स्टेशनरी के सामान को आवश्यकतनुसार वितरण करने हेतु निर्देंशित किया गया ।
 निरीक्षण के दौरान समस्त शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी कर्मगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *