मुंबई , फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज नमक संस्था की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हो गए हैं । चुनाव में श्री बी एन तिवारी को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है । संस्था की स्थापना 1956 में की गई थी ।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज इलेक्शन स्क्रूटनी कमेटी के चेयरमैन अंजनी श्रीवास्तव ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष श्री बी एन तिवारी पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं । उनका नया कार्यकाल तीन वर्ष ( 2024 - 2027 ) का होगा । अंजनी श्रीवास्तव ने कहा कि श्री बी एन तिवारी के विगत कार्यकाल के स्वर्णिम अध्याय को देखते हुए उनके विरुद्ध किसी अन्य प्रत्याशी का नामांकन प्राप्त न होने से उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है ।
अंजनी श्रीवास्तव के अनुसार संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में फिरोज खान राजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष , प्रमोद पाठक उपाध्यक्ष , अशोक दुबे ऑनरेरी महासचिव , स्टेनले डी सूजा और दीपक खरत संयुक्त सचिव , गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष और नदीम खान संयुक्त कोषाध्यक्ष के नाम शामिल हैं ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष बी एन तिवारी ने संस्था के सभी सदस्यों का उन्हे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो नई ऊर्जा और समर्पण भावना के साथ संस्था द्वारा निर्धारित लक्ष्यों और उद्देश्यों को हासिल करने के लिए कार्य करेंगे । अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाएगा और सर्वसम्मत्ति से नए लक्ष्य निर्धारित किए जायेंगे ।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने फेडरेशन आफ वेस्टर्न इण्डिया सिने एम्प्लॉयज अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बी एन तिवारी को शुभकामनाएं दी है । उन्होंने कहा कि बी एन तिवारी बॉलीवुड की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं और अपने कार्यों के बल पर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है । हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि उनके लिए गौरव का विषय है कि हिन्दू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व संभाल रहे बी एन तिवारी फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्लायज अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी, राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रमोद कुमार तिवारी , राष्ट्रीय प्रचारमंत्री उपेंद्र पाल सिंह , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, हिन्दू अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता डेजी रानी मिश्रा, हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर प्रियंका उपाध्याय शुक्ला, हिन्दू किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलामुखी मन्नत मां किन्नर, हिन्दू व्यापारी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश मिश्र ,हिन्दू संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंच दशानम जूना अखाड़ा आबुराज नागा संन्यासी फौजी मंडल श्री महंत 1008 श्री ओमकार गिरी जी महाराज , राष्ट्रीय प्रभारी महामंडलेश्वर अर्चना गिरी जी महाराज सहित विभिन्न पदाधिकारियों ने बी एन तिवारी के निर्विरोध निर्वाचन पर उन्हे बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है ।