IYC प्रेस विज्ञप्ति:
TopNewsToday…..
नई दिल्ली, 20 जून 2024: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास का घेराव कर NEET UG व NET परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता धर्मेंद्र प्रधान के आवास के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन कर मांग कि NTA को बर्खास्त किया जाए और NEET UG व NET परीक्षा के छात्रों के साथ जल्द से जल्द इंसाफ किया जाए। इस परीक्षा धांधली ने लाखों युवा छात्रों के भविष्य को अंधेरे की तरफ धकेल दिया है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि परीक्षा में Scam सिर्फ छात्रों के साथ धोखा नही बल्कि देश के भविष्य के साथ धोखा है। धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी के बाबजूद देश को गुमराह किया था कि “NEET का पेपर लीक नही हुआ”, देश के लीक शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का न सिर्फ इस्तीफा होना चाहिए बल्कि उनसे कड़ी पूछताछ होना चाहिए। आज देश में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है, जिसमें धांधली न हो। छात्रों ने सोशल मीडिया पर लिखना शुरु कर दिया है- ‘एक बार फिर, लीकेज सरकार’, चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद पेपर लीक और धांधली पर कोई बात नहीं होती है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद ने कहा कि NTA शक के घेरे में है, क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई थी। पेपर लीक, धांधली और भ्रष्टाचार NEET समेत कई परीक्षाओं का अभिन्न अंग बन गई हैं। ये सारी बातें NTA पर कई सवाल खड़े करती हैं। इसकी सीधी ज़िम्मेदारी मोदी सरकार की है।
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम शर्मा ने कहा कि भाजपा ने देश के युवाओं को ठगा है। पेपर लीक पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, क्योंकि पेपर लीक माफिया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये पेपर लीक एक बड़ा घोटाला है, युवा छात्रो को न्याय मिलने तक ये लड़ाई यूं ही जारी रहेगी।
भारतीय युवा कांग्रेस ने यह मांग कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द परीक्षा से जुड़े मुद्दों की पुनर्समीक्षा कराए, जो शिकायत कर रहे हैं उसका समाधान किया जाए, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो, और प्रधानमंत्री छात्रों के साथ न्याय देने का कार्य करे।
इस दौरान प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने कई युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को डिटेन कर लिया। इस दौरान प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद, शशि सिंह, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम शर्मा, समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
धन्यवाद सहित:
वरुण पांडेय।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,
भारतीय युवा कांग्रेस।
(9354948576).