न्यूज़ रिपोर्ट …
, हम फैजाबाद हारें है, नरेटिव बनाने का किया जा रहा प्रयासराहुल गांधी के बयान पर MP में सियासत: बीजेपी बोली- अयोध्या नाम से कोई लोकसभा सीट नहीं, हम फैजाबाद हारें है, नरेटिव बनाने का किया जा रहा प्रयास
भोपाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर मध्यप्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर है। बीजेपी ने कहा कि हम अयोध्या नहीं हारे हैं, फैजाबाद हारे हैं। अयोध्या नाम से लोकसभा में कोई सीट नहीं है। यह नरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी अभी तक मेच्योर नहीं हो पाए है। वे जमीन पर जाकर पहले असलियत को पहचाने उसके बात अपना वक्तव्य दें।
डिप्टी सीएम बोले- राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी की ऐसी सोच के कारण उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता है। वे अभी तक मेच्योर नहीं हो पाए हैं। यही कारण है कि कांग्रेस लगातार रसातल की ओर जा रही है।
ये भी पढ़ें: अयोध्या से BJP क्यों हार गई चुनाव ? राहुल गांधी ने बता दिया बड़ा कारण! कहा- PM मोदी भी लड़ते तो…
…फिर भी इनका अंहकार देखो- केंद्रीय मंत्री सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 13 राज्यों में खाता ही नहीं खुला है, हर बार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में असहिष्णुता का परिचय दे रहे हैं। सनातन धर्म को गालियां दे रहे हैं। जनता ने तीन बार विपक्ष में बैठने का आदेश दे दिया है। फिर भी इनका अहंकार देखो, जमीन पर जाकर असलियत को पहचाने, उसके बाद अपना वक्तव्य दें।
विधायक रामेश्वर ने कहा- 99 के फेर का मुगालता जल्द करेंगे दूर
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने राम जन्म भूमि आंदोलन को कुचलना की कोशिश की, लेकिन कुचल नहीं पाए। 6 दिसंबर को हम भी गए थे, हमने बाबरी ढांचा तोड़ा। तुम्हारे पिताजी के पास 400 थे, राम जी से टकराए तो जीरो हो गए। 99 के फेर का मुगालता जल्द दूर करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जो राम का विरोध करता है, हिंदुस्तान की जनता उसका विरोध करती है। राम जन्म भूमि आंदोलन को कोई नहीं कुचल पाया। बाबरी मस्जिद का नामों निशान खत्म कर दिया है, आने वाले दिन में देखो और कौन-कौन लाइन में है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
जयभावन सिंह पवैया ने बोले- हम अयोध्या नहीं हारे हैं…
हिंदूवादी नेता और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि हम अयोध्या नहीं हारे हैं, फैजाबाद हारे हैं। हम अयोध्या जीते हैं और डंके की चोट पर जीते हैं। अयोध्या नाम से लोकसभा में कोई सीट नहीं है। यह नॉरेटिव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ढांचा विध्वंस के बाद भी हम, फैजाबाद सीट हारे हैं।