रेहड़ी पटरी दुकानदारों ने हिन्दू महासभा के नेतृत्व में डी सी पी को ज्ञापन देकर दिल्ली विश्वविद्यालय की सुरक्षा पर चिंता जताई – बी एन तिवारी

न्यूज़ रिपोर्ट ….
नई दिल्ली, देश के सबसे अधिक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर रेहड़ी पटरी दुकानदारों ने चिंता व्यक्त करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है की कुछ रुपयों के लालच में थाना मौरिस नगर के बीट ऑफिसर ए एस आई जोगिंदर लगातार विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर नए नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों को बसा रहा है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न बन सकता है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों का कोई वेरिफिकेशन नहीं होता। यदि वो कोई वारदात करके फरार हो जाता है तो उसका खामियाजा सभी रेहड़ी पटरी दुकानदारों को भुगतना पड़ सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि एक साल पहले भी हिन्दू महासभा ने इस विषय को उठाया था और विजिलेंस जांच में नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों से विश्वविद्यालय की सुरक्षा को गंभीर खतरा बताते हुए नए दुकानदारों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। दुर्भाग्य का विषय है कि ए एस आई जोगिंदर सुरक्षा व्यवस्था को दांव पर लगाकर पंद्रह से तीस हजार रुपए के बदले नई नई दुकानें खुलवा रहे हैं। नई रेहड़ी पटरी दुकानदारों के खिलाफ विश्वविद्यालय के अधिकारी भी शिकायत करते रहते हैं, जिससे विश्वविद्यालय में बीस से पचास साल पुराने रेहड़ी पटरी दुकानदारों के रोजगार पर खतरा मंडराने लगता है।


हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञापन में रुपए लेकर नई रेहड़ी पटरी दुकान लगवाने की निष्पक्ष जांच करवाते हुए आरोपी जोगिंदर के खिलाफ विधिक कार्रवाई, विश्वविद्यालय परिसर के सभी दुकानदारों का पुलिस सत्यापन, एक वर्ष में पुलिस द्वारा बैठाए गए नए रेहड़ी पटरी दुकानदारों को हटाने और पुराने रेहड़ी पटरी दुकानदारों के रोजगार को संरक्षित करने की मांग की गई है। डी सी पी कार्यालय से हिन्दू महासभा को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन मिला है। यह ज्ञापन दिल्ली के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, सहायक पुलिस आयुक्त और थाना मौरिस नगर के थाना प्रभारी को भी दिया गया है।
ज्ञापन देने के बाद मेट्रो रेहड़ी पटरी दुकानदार कल्याण संगठन के केंद्रीय महामंत्री थम्पी द्रविड़ विद्रोही ने रेहड़ी पटरी दुकानदारों द्वारा ऐसा ही ज्ञापन दिल्ली विश्वविद्यालय के उपकुलपति और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यालय को भी देने का परामर्श दिया। इस अवसर पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता, राष्ट्रीय प्रचारक यज्ञ नारायण के साथ तारा चंद छोले वाला, मोर सिंह छोले वाला, अख्तर अली लेमन वाला, राजेंद्र सिंह आइसक्रीम वाला, पूरन लाल बंटी छोले वाला, डब्बू छोले वाला, राजू चायवाला, सुनील चायवाला, विष्णु चायवाला, मूलचंद नागर स्नैक्स वाला, हन्नी चायवाला, आशीष चायवाला, पिंकी भेलपुरीवाला, बंगाली छोले वाला, प्रेम शर्मा पंडित जी चाउमीन वाला, बंगाली छोले वाला, सोमपाल छोले वाला, जयचंद छोले वाला सहित भारी संख्या में रेहड़ी पटरी दुकानदार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *