वीर सावरकर को पुष्पांजलि से आरंभ होगा हिन्दू महासभा का प्रदेश अधिवेशन

मुख्य संपादक अरूण सागर

अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश का अधिवेशन वीर सावरकर के 140 वें जन्मदिवस पर करावल नगर के गली नंबर 4 में 28 नवंबर को होगा । अधिवेशन की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं । यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में दी ।
बी एन तिवारी ने बताया कि अधिवेशन की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश के नव मनोनीत अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झा करेंगे । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी मुख्य अतिथि पद को सुशोभित करेंगे । अधिवेशन का शुभारंभ वीर दामोदर सावरकर के चित्र पर माल्यार्पण से आरंभ होगा । अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार झा प्रदेश अध्यक्ष की शक्तियां ग्रहण कर अपने तीन वर्ष का कार्यकाल संभालेंगे ।
जारी बयान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अधिवेशन में प्रदेश की नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम घोषित करेंगे । नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र स्वामी पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे । अधिवेशन में लोकसभा चुनाव 2024 में दिल्ली की सभी सात सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने , दिल्ली के विभिन्न मंदिरों को ध्वस्त करने के नोटिस का विरोध , सदस्यता अभियान आरंभ करने और हिन्दू महासभा का मोहल्ला स्तर से लेकर जिला स्तर तक मजबूत संगठनात्मक ढांचा तैयार करने सहित अनेक राजनीतिक , धार्मिक और सामाजिक महत्व के प्रस्ताव पारित किए जायेंगे ।
जारी बयान के अनुसार प्रदेश अधिवेशन को हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह , ललित अग्रवाल , लक्ष्मण सिंह वर्मा , मृदुलता शर्मा , सुमित कुमार चौहान , राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजेंद्र सिंह राजू पार्चा , राष्ट्रीय मंत्री दीपक कनोजिया , धर्मवीर आनंद , रजनी सक्सेना , भगवान सिंह भाटी , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , राष्ट्रीय धर्माचार्य प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी सुरेशानंद पूरी जी महाराज , धर्माचार्य सहप्रमुख महामंडलेश्वर पूजा माई , प्रदेश सहप्रभारी कमल जैन और हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय मंत्री विमलेश तंवर संबोधित कर उपस्थित प्रतिनिधियों को राष्ट्र रक्षा , धर्म रक्षा और गौरक्षा का संकल्प दिलवाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *