अमृतसर। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला आज शहर के बीचों बीच बाजारों में घूमे और दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने डोर-टू-डोर प्रचार किया और लोगों से हाथ का साथ देने की अपील की। पूर्व डिप्टी सीएम ओपी सोनी की अध्यक्षता में यह रोड शो किया गया।
गुरजीत सिंह औजला ने भरावां दा ढाबा के बाहर से रोड शो शुरु किया और लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें अपील की कि इस बार हालात बदलने के लिए कांग्रेस का साथ देना बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग पंजाब में व्यापार की बेहद दयनीय स्थिती से परेशान है। बीजेपी की योजनाओं ने व्यापारी वर्ग को ऊपर उठाने की बजाए उन्हें पहले से भी ज्यादा बुरी हालत में कर दिया है। मुद्रा योजना के नाम पर व्यापारियों को लूटा जा रहा है। बैंक मनमाने चार्ज लगा रहे हैं जिससे कि व्यापारी लिए गए लोन के ब्याज के बोझ में ही दबकर रह गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में हर व्यापारी बीजेपी से नाराज है जबकि इससे पहले कांग्रेस के राज में व्यापार फल फूल रहा था और हर वर्ग खुश भी था।
इस दौरान ओपी सोनी ने कहा कि किसी भी वर्ग के लिए बीजेपी ने कुछ नहीं किया। व्यापार में भी सिर्फ कुछ घरानों को ही फायदा दिया गया जिससे अब देश को बचाना जरुरी है और देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाने की ओर एक कदम बढ़ाना है। यह कदम कांग्रेस के हाथ के साथ ही संभव है। उन्होंने सबसे अपील की कि कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाएं। इस अवसर पर पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा, पूर्व पार्षद विकास सोनी, महेश खन्ना, पंकज चौहान, सुनील शर्मा कोंटी, सहित अन्य उपस्थित थे।