अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने शिवरात्रि पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए विधर्मियों और हिन्दू विरोधी ताकतों से भारत भूमि को मुक्त करवाने का आह्वान किया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता और दिल्ली प्रदेश के पूर्व कोषाध्यक्ष केशव चंद्र के साथ एक वीडियो संदेश में शिवरात्रि की शुभकामनाए देते हुए राजस्थान की भाजपा सरकार को हिन्दू विरोधी नीतियों का परित्याग करने की अपील की ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को विडियो संदेश मे राजस्थान सरकार पर भड़कते हुए देखा गया । उन्होंने अपने संदेश में कहा कि जोधपुर के न्यू पाली रोड स्थित भगत की कोठी के स्थानीय निवासियों ने 80 वर्ष पहले एक मंदिर का निर्माण किया था । मंदिर निर्माण के लगभग 40 वर्ष पश्चात वहां पालिटेक्निक कालेज का निर्माण किया गया । कॉलेज निर्माण के बाद मंदिर कालेज परिसर के अंदर आ गया । कॉलेज ने मंदिर के लिए एक मार्ग का निर्माण करवाया । उस मार्ग का इस्तेमाल करते हुए स्थानीय निवासी एवं श्रद्धालु पिछले मंदिर पहुंचकर वहां भजन कीर्तन , गौसेवा एवं पंछियों को दाना डालने के धर्मार्थ कार्य कर रहे थे । इसके अलावा कालेज परिसर स्टाफ क्वार्टर में रहने वाले निवासी बाजार आवागमन एवं विद्यार्थियों द्वारा कालेज पहुंचने हेतु इसी मार्ग का प्रयोग कर रहे थे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने आरोप लगाया एक छद्म धर्मनिरपेक्ष अधिवक्ता कप्तान बोरावड़ ने विधर्मी और जेहादी ताकतों की कठपुतली बनकर मंदिर का मार्ग बंद करवाने के उद्देश्य से उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर झूठे सबूतों के आधार पर न्यायालय को गुमराह किया और मंदिर का मार्ग बंद करने का आदेश पारित करवा लिया । 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अधिवक्ता कप्तान बोरावड़ ने दीवार बनाकर मंदिर का मार्ग बंद करवा दिया । मार्ग बंद होने से 5 मिनट की मंदिर की दूरी तीन किलोमीटर लंबे मार्ग में परिवर्तित हो गई , जिससे स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं को असुविधा होने लगी । स्थानीय निवासियों ने अनेक बार शासन प्रशासन से मंदिर का मार्ग पुनः बहाल करने की गुहार लगाई , किंतू शासन प्रशासन मूक दर्शक बना रहा । आरोप लगाया गया है कि मार्ग बंद हो जाने से मंदिर परिसर में शिवरात्रि का पर्व मनाने से श्रद्धालु वंचित रह गए ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने अधिवक्ता कप्तान बोरवाड़ पर आरोप लगाया कि उसने अपने प्रभाव से अधिकारियों को अपने पक्ष में कर लिया है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्द्र अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ स्थानीय थाना अधिकारी से मिलने गए तो थाना अधिकारी ने इन्द्र अग्रवाल को इस प्रकरण से दूर रहने की चेतावनी देते हुए इन्द्र अग्रवाल और अन्य सभी को बंद करने की धमकी दी । राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने इन्द्र अग्रवाल को बंद करने की धमकी देने की कड़ी निन्दा करते हुए थाना अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग की ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर शिवरात्रि पर्व से पूर्व मंदिर का मार्ग पुनः बहाल करने की मांग की थी , किंतू शासन प्रशासन ने मांग पर तवज्जो नहीं दी ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने राजस्थान सरकार पर भड़कते हुए कहा कि हिन्दू महासभा की 17 – 18 मार्च को जोधपुर में होने वाली दो दिवसीय बैठक में देश के कोने कोने से आने वाले धर्माचार्य और साधु संत मंदिर का मार्ग पुनः बहाल करवाने का विशेष प्रस्ताव पारित कर राजस्थान सरकार के विरुद्ध जन आंदोलन आरंभ करने का शंखनाद करेगी ।