प्रधानमंत्री , गृहमंत्री , मुख्यमंत्री और चंपत राय को हिन्दू महासभा देगी ज्ञापन
अखिल भारत हिन्दू महासभा ने श्रीराम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठित भगवान राम लला विराजमान मंदिर के अंदर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है ।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठित होने के साथ ही मंदिर परिसर में मोबाइल के जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है । कोई व्यक्तित्व कितना ही वी आई पी अथवा वी वी आई पी क्यों न हो , वो मंदिर परिसर में मोबाइल नहीं ले जा सकता । मोबाइल प्रतिबंधित होने के बावजूद अक्सर मंदिर परिसर के अंदर की वीडियो दर्शनार्थी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं , जो चिंता का विषय है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी । जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने फोन वार्ता में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी से अपनी चिंता को साझा किया । फ़ोन वार्ता में अधिवक्ता मिश्र ने कहा कि मोबाइल प्रतिबंधित होने के बावजूद विडियो रील बनाने के लिए मोबाइल का मंदिर परिसर में पहुंचना अनेक यक्ष प्रश्नों को जन्म देता है , जिनका समाधान सार्वजनिक करना अति आवश्यक है ।
अधिवक्ता मिश्र ने कहा कि मोबाइल का मंदिर परिसर में पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा सिद्ध हो सकता है । सुरक्षा व्यवस्था को भेदे बिना किसी के लिए भी संभव नहीं है । यदि ऐसा है तो आतंकवादी , अतिवादी , विधर्मी और जेहादी तत्व सुरक्षा व्यवस्था की इस कमजोरी का लाभ उठाकर मंदिर पर संहारक हमला कर सकते हैं । इस गंभीर विषय पर प्रशासन एवम सुरक्षा व्यवस्था पर सतर्क होने और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरुरत है ।
अधिवक्ता मिश्र ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी से फोन वार्ता में संभावना व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है कि कड़े प्रतिबंध होने के बावजूद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने विशेष चहेतों को मोबाइल मंदिर परिसर में ले जाने की अघोषित छूट प्रदान की हो , जिसका लाभ उठाकर दर्शनार्थी मंदिर परिसर के अंदर का विडियो बनाकर वायरल कर प्रसिद्धि लूटने का प्रयास करते हैं । यदि ऐसा है तो यह श्री राम भक्तों के साथ दोहरा मापदंड है , जो ट्रस्ट के भेदभाव की नीति को दर्शाता है । भेदभाव की इस नीति को हिन्दू महासभा किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी और ट्रस्ट आलाकमान से भेदभाव की इस नीति पर तुरंत लगाम लगाने की मांग करती है ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता मिश्र से फ़ोन वार्ता के बाद हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने इस प्रकरण पर संज्ञान लेने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को ज्ञापन देने की घोषणा की है ।