स्टोरी—-लोकसभा हल्का गुरदासपुर में भाजपा के उमीदवार दिनेश सिंह बब्बू की बड़ सकती है मुश्किलें,भाजपा की ओर से मजबूत दावेदार मानी जा रही स्वर्गीय विनोद खन्ना की धर्म पत्नी कविता खन्ना ने गुरदासपुर लोक सभा हल्के से चुनाव लड़ने के दिये संकेत


एंकर–

– भाजपा की ओर से पंजाब में 6 जगहों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई जिसके चलते भाजपा की ओर से गुरदासपुर लोकसभा हलके से दिनेश सिंह बब्बू को मैदान में उतारा है वही लोकसभा हलका गुरदासपुर से मजबूत दावेदार मानी जा रही स्वर्गीय विनोद खन्ना की धर्मपत्नी कविता खन्ना जो विनोद खन्ना के जाने के बाद पिछले कई सालों से लोगों की सेवा कर रही थी और इस बार लोकसभा चुनाव में लोकसभा हलका गुरदासपुर के लोगों को पूरी उम्मीद थी कि भाजपा की ओर से कविता खन्ना को पार्टी मैदान में उतारेगी लेकिन दिनेश सिंह बब्बू के नाम की घोषणा होने के बाद अब कविता खन्ना की ओर से यह ऐलान कर दिया गया है कि वह गुरदासपुर लोकसभा हलके के लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में जरूर रहेंगी और यही नहीं उन्होंने लोकसभा हलका गुरदासपुर से चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए हैं जिसको लेकर भाजपा राजनीतिक खेमे में हलचल मच गई है
व/ओ– इस बारे में बात करते हुए कविता खन्ना ने कहा कि वह पिछले कई सालों से लोकसभा हलका गुरदासपुर से विनोद खन्ना जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की सेवा करते आ रही हैं उन्होंने कहा कि विनोद खन्ना जी के जाने के बाद लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया है उन्होंने कहा कि गुरदासपुर हल्का मेरा परिवार है मैंने यहां कविता और विनोद खन्ना फाउंडेशन भी स्थापित किया है उन्होंने कहा कि मैं इतना कहना चाहती हूं की राजनीति से जो प्लेटफार्म मिलता है लोगों की सेवा करने के लिए वह कहीं और नहीं मिलता है इसलिए मैंने निश्चय किया है कि जिस तरह विनोद जी ने लोगों की सेवा की है इस तरह मैं करती रहूंगी जब उनसे किसी और पार्टी में जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने अभी यह निर्णय नहीं लिया लेकिन मैं इतना जरुर कहना चाहती हूं की पार्टियां सब समझदार हैं उन्होंने कहा कि 70 से 80% लोग चाहते हैं कि मैं उनकी मेंबर पार्लियामेंट बनूँ अभी मैंने यह निर्णय नहीं लिया कि मैं कहां जाऊंगी और किस पार्टी की ओर से लडूंगी लेकिन बातों बातों में उन्होंने यह संकेत जरूर दे दिया कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे

बाईट—कविता खन्ना–स्वर्गीय

विनोद खन्ना की धर्म पत्नी

https://we.tl/t-ib1qCTLFAM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *