:
न्यूज़ रिपोर्ट …
हंडिया मोहल्ला में बना हुआ खस्ताहाल लोहे का पुल
को लेकर लोग काफी परेशान है
इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने आप जिला अध्यक्ष रंजीत उप्पल से चर्चा की और खस्ताहाल पुल की वजह से आ रही परेशानी के विषय में अवगत करवाया
मौके पर रंजीत उप्पल ने पहुंचकर पुल का जायजा लिया। जानकारी देते हुए रंजीत उप्पल ने बताया कि यह पुल कॉलोनी वासियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पुल हंडिया मोहल्ला, भैरों की सैर, खटीक मोहल्ला
को आपस में जोड़कर रखने का एकमात्र विकल्प है,और यही एक रास्ता है,जिससे स्थानीय कॉलोनी वासी होकर आसानी से प्राचीन काली माता मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पुल की हालत खराब हो चुकी है और यहां पर कई बार लोग बरसात के मौसम में दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। बरसात के मौसम में और दोपहिया वाहन सवारों को हमेशा खतरा बना रहता है। कालका स्कूल में बच्चों के जाने के लिए एक मात्र और आसान विकल्प है, और कालका अस्पताल, एसडीम ऑफिस, तहसील जाने के लिए स्थानीय कॉलोनी वासी अक्सर इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, और यह पुल बेहद व्यस्त रहता है। उन्होंने बताया कि यह पुल काफी पुराना हो चुका है और जगह-जगह से टूट रहा है जोकि जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने कहा की सरकार और प्रशासन इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा।रंजीत उप्पल ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से इसको ठीक करने की अपील की। उन्होंने कॉलोनी वासियों को भी आश्वासन दिलाया की यदि जल्द इसका समस्या का समाधान ना हुआ तो इसके विषय में एसडीएम साहब से मिलकर उनको ज्ञापन देंगे, ताकि इस पुल का सुधार जल्द से जल्द हो सके और लोग सुरक्षित रह सके।इस मौके पर विचित्र सिंह, सतीश वाल्मीकि, तनु बाबा, विजय वर्मा, सितारचंद वाल्मीकि, संजीव वर्मा, संजीव वर्मा ,राजकुमार, सेवालाल,सुरेश कुमार,राहुल, बेबी , कृष्णा ,बीना ,एवं कई कॉलोनी वासी मौजूद रहे।