हनुमान जन्मोत्सव पर हिन्दू महासभा पाली में करेगी भव्य धार्मिक आयोजन – बी एन तिवारी

राष्ट्रीय अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , महामंत्री , प्रवक्ता सहित अनेक पदाधिकारी होंगे शामिल

   भगवान श्री हनुमान जन्मोत्सव पर 23 अप्रैल को अखिल भारत हिन्दू महासभा राजस्थान के पाली जनपद में भव्य धार्मिक आयोजन करने जा रही है । आयोजन में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को मुख्य अतिथि पद पर आमंत्रित किया गया है ।
 हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे । जोधपुर से राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्द्र अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और उनका प्रतिनिधिमंडल पाली के लिए रवाना होंगे । 
बी एन तिवारी के अनुसार पाली में  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर भगवान श्री हनुमान जी का भव्य जागरण एवम विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है । श्री हनुमान जन्मोत्सव जागरण में ओमकार गिरी जी महाराज सहित विभिन्न जाने माने साधु संत और धर्माचार्य भी शामिल हो रहे हैं ।
  जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा पदाधिकारियों की साधु संतों और धर्माचार्यों से भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने , गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करवाने , श्रीराम चरित मानस को अंतरराष्ट्रीय ग्रंथ और संस्कृत को अंतरराष्ट्रीय भाषा घोषित करवाने सहित राष्ट्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा होगी और भावी रणनीति बनाते हुए अभियान को तेज किया जाएगा ।

हनुमान जन्मोत्सव पर हिन्दू महासभा पाली में करेगी भव्य धार्मिक आयोजन – बी एन तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *