समाजवादी पार्टी का बयान दोषी आयोजकों को राजनीतिक संरक्षण से प्रेरित
#न्यूज़ रिपोर्ट....
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने हाथरस हादसे में मरने वाले श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह हादसा कार्यक्रम आयोजन के आयोजकों की बड़ी चूक का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने कार्यक्रम में शामिल होने वालों नागरिकों की संख्या के अनुपात में व्यवस्था नहीं की गई थी, जिस कारण भगदड़ मची और सैकड़ों नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा ने देश भर में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। गोरखपुर में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी ने हाथरस हादसे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजकों द्वारा बिना पूर्ण उचित व्यवस्था किए ऐसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से ऐसे आयोजनों में हादसों को रोकने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री उपेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि स्वयं को भगवान घोषित करने वाले तथाकथित बाबा सूरज पाल उर्फ नारायण हरि का नाम प्राथमिकी में शामिल न होने से षड्यंत्र का आभास हो रहा है। प्रतीत होता है कि हादसे के मुख्य आरोपी इस तथाकथित बाबा के संपर्क सत्ता के गलियारों तक हैं, जिस कारण उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दू महासभा इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी।
हिन्दू महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हादसे पर समाजवादी पार्टी के बयान की कड़ी निन्दा की है। समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर राम गोपाल वर्मा ने अपने बयान में कहा था कि हाथरस की घटना जैसे हादसे होते रहते हैं। सपा के इस बयान से प्रतीत होता है कि उन्हें हाथरस में मारे गए लोगों से तनिक भी सहानुभूति नहीं है और यह बयान दोषी आयोजकों को राजनीतिक संरक्षण से बचाने से प्रेरित दृष्टिगत है।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने हाथरस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विगत वर्षों में फर्जी बाबाओं और कथावाचकों संख्या में भारी इजाफा हुआ है, जो आम नागरिकों को अपने भ्रम जाल में उलझा कर उन्हे अपना अंध समर्थक बना लेते हैं। बाद में इन्ही समर्थकों के बल पर स्वयं को भगवान घोषित कर वास्तविक भगवान को उपेक्षित करने का धर्म विरुद्ध नौटंकी करते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि स्वयं को भगवान घोषित करने वाले वास्तव में मानवता के सबसे बड़े दुश्मन और विश्वासघाती हैं। उनके विश्वासघात को न समझ पाने वाले नागरिक उनके भ्रमजाल में फंसकर अपना सर्वस्व लुटाने को तैयार हो जाते है। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा ऐसे बाबाओं और कथावाचकों का कड़ा विरोध करते हुए आम जनता से ऐसे धर्म विरोधी तत्वों का बहिष्कार करते हुए उन्हे कड़ा सबक सिखाने का आह्वान करती है।
हिन्दू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुष्यंत पचौरी ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि तथाकथित बाबा के निजी कोष से प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजनों को एक करोड़ रुपए और घायलों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिलवाने की मांग की है। बृज प्रांत अध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के समस्त कथावाचकों और बाबाओं की सूची तैयार करने और संदिग्ध बाबाओं और कथावाचकों के बाबा बनने से पहले के अतीत की जांच कर सिद्धदोष वालों को गिरफ्तार करने का नियम लागू करने की मांग की है।