अखिल भारत हिन्दू महासभा ने केरल और दिल्ली के बाद तमिलनाडु में भी अपने चार लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए । इससे पहले केरल से चार और दिल्ली से दो लोकसभा प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में बताया कि तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष एम रमेश बाबू ने चार प्रत्याशियों की सूची हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को उनके व्हाट्सएप पर भेजी । उन्होंने बताया कि एम रमेश बाबू ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी को फ़ोन कर फ़ोन वार्ता में उनसे आशीर्वाद भी लिया ।
तमिलनाडु से प्राप्त सूची को सार्वजनिक करते हुए बी एन तिवारी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष एम रमेश बाबू स्वयं नॉर्थ चेन्नई लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं । तिरुवल्लूर लोकसभा से पुनिठावल्ली , सेंट्रल चेन्नई से वी प्रभाकरण और साउथ चेन्नई से एन वी दामोदरन को अपना प्रत्याशी बनाया है ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि तमिलनाडु प्रत्याशियों सहित अब तक हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी दस लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर चुके है । बिहार , झारखंड एवम अन्य प्रदेशों से सूची प्राप्त होने पर लोकसभा प्रत्याशियों की संख्या में इजाफा होगा ।