हिन्दू महासभा ने लोकसभा चुनाव हेतु 11 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी की – बी एन तिवारी


नई दिल्ली , ” लोकसभा चुनाव का सजा अखाड़ा – हिन्दू महासभा का बजा नगाड़ा – कहते हैं सब डंके की चोट – हिन्दू महासभा को हम देंगे वोट “ का उद्घोष करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव में हिन्दू महासभा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए 11 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है ।
स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह , राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता , राष्ट्रीय प्रवक्ता धनंजय पाण्डेय , केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष जगतगुरू जीयार स्वामी करपात्री जी महाराज , हिन्दू किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगालामुखी मन्नत मां किन्नर , हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी , राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका उपाध्याय शुक्ला , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र झा , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा और बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह राणा को शामिल किया है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा केरल , तमिलनाडु , राजस्थान , दिल्ली , बिहार , महाराष्ट्र , झारखंड और अन्य कई प्रांतों में प्रत्याशी खड़ा कर रही है ।
बी एन तिवारी ने जारी बयान में बताया कि हिन्दू महासभा राम राज्य की स्थापना , गौहत्यारों को फांसी की सजा का प्रावधान , हिंदुओं का साथ हिंदुओं का विकास , भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने , राम चरित मानस को अंतरराष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने , वक्फ बोर्ड और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भंग करने , दस प्रतिशत से अधिक आबादी वाले पंथों धर्मों का अल्पसंख्यक दर्जा समाप्त करने , स्वरोजगार को बढ़ावा देकर रोज़गार की समस्या का निदान करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतर रही है ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने स्वयं को स्टार प्रचारकों की सूची से पृथक रखा है , किंतू प्रत्याशियों की मांग पर वो सदैव प्रचार अभियान में शामिल होने के लिए तैयार रहेंगे । साथ ही कुछ अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी चुनाव प्रचार हेतु तैयार रहने के लिए निर्देश जारी किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *