अखिल भारत हिन्दू महासभा ने होलिका दहन पर देशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी है । राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने एक वीडियो संदेश जारी कर होली पर्व पर देशवासियों के कल्याण और सुख समृद्धि की मंगलकामना की ।
वीडियो संदेश मे राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने हिन्दू समाज से जातिवाद , प्रांतवाद , भाषावाद और पंथवाद की बेड़ियों को तोड़कर सनातन धर्म और हिन्दू समाज को सशक्त बनाने की अपील की । उन्होंने कहा कि विभिन्न वादों में विभाजित हिन्दू समाज जेहादियों और विधर्मियों का आसानी से शिकार हो रहे हैं । जिस दिन हिन्दू समाज उपरोक्त चारों वाद से मुक्त होकर एकता के सूत्र में बंध जाएगा , उसी दिन भारत भूमि विधर्मियों और जेहादियों से मुक्त होकर पुनः सोने की चिड़िया और विश्वगुरु बन जाएगी ।
बी एन तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने होली पर हिन्दू समाज से हिन्दू महासभा के धर्मयुद्ध से जुड़कर भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने और संकल्प को साकार करने के लिए आगे आकर नेतृत्व करने का आह्वान किया । बी एन तिवारी ने देशवासियों के नाम अपने शुभकामना संदेश में कहा कि सभी देशवासी होलिका में अपना अपना अहंकार और तामसी प्रवृति का दहन कर अपने धर्म और देश को समृद्धशाली बनाए तथा अपने सात्विक विचारों से अपने जीवन को सुखमय बनाएं ।