जोधपुर , अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में श्री अग्रसेन संस्थान के सभागार में दो दिवसीय बैठक के अंतिम दिन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और वक्फ बोर्ड भंग करने सहित अनेक राजनीतिक , सांस्कृतिक , धार्मिक और सामाजिक महत्व के प्रस्ताव पारित किए ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बैठक में उपस्थित देश भर से आए प्रतिनिधियों और धर्माचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और वक्फ बोर्ड का गठन भारत का इस्लामीकरण करने के किए किया गया था । उन्होंने भारत सरकार से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और वक्फ बोर्ड को तत्काल भंग कर उनकी समस्त चल अचल सम्पत्ति राजकीय कोष में जमा करवाने की मांग की ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि हिन्दू समाज को छद्म धर्मनिरपेक्षता के नाम शस्त्र और शास्त्र से दूर कर हिंदुओं को अशक्त बनाया और जेहादियों के रहमो करम पर छोड़ दिया गया । उन्होंने हिन्दू समाज को एक हाथ में मे शास्त्र और दूसरे हाथ मे शस्त्र लेकर विधर्मियों और जेहादियों से मुक्त करवाने का आह्वान किया । राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के कथ्य को समर्थन करते हुए 15 हिन्दू योद्धाओं और धर्माचार्यों को तलवार भेंट कर प्रत्येक हिन्दू को आत्मरक्षा के लिए अपने अपने घरों में शस्त्र रखने का प्राचीन युग का चलन पुनः आरंभ करने का आह्वान किया ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी करपात्री जी महाराज ने अपने संबोधन में श्रीराम जन्मभूमि पर राम लला मंदिर निर्माण का सम्पूर्ण श्रेय हिन्दू महासभा को देते हुए कहा कि अयोध्या के बाद अब मथुरा और काशी को विधर्मियों से मुक्त करवाकर भव्य मंदिर निर्माण करवाना हिन्दू महासभा की प्राथमिकता में शामिल है । उन्होंने भारत सरकार से श्री राम चरित मानस की अंतरराष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कर सम्पूर्ण विश्व में राम राज्य की स्थापना का आह्वान किया ।
राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने बैठक में अपने संबोधन में कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती है । केंद्र की भाजपा सरकार इस चुनौती को स्वीकार करने में समर्थ नहीं होती तो हिन्दू मतदाता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगा । हिन्दू महासभा भाजपा का मजबूत राजनीतिक विकल्प बनकर उभरेगी और सत्ता हासिल कर भारत को संवैधानिक रूप से हिन्दू राष्ट्र घोषित करेगी ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ने अपने संबोधन में गरजते हुए हिंदुओं से जेहादियों और विधर्मियों से भारत भूमि को मुक्त करवाने के लिए हिन्दू महासभा के धर्मयुद्ध से जुड़ने और सशक्त बनाने का आह्वान किया ।
बैठक में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इन्द्र अग्रवाल , राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता प्रमोद तिवारी , राष्ट्रीय मंत्री प्रशांत मालू , राष्ट्रीय मंत्री कुंवर भगवान सिंह भाटी , राष्ट्रीय मंत्री चंद्रभान शर्मा , राष्ट्रीय मंत्री महामंडलेश्वर मितेश्वरानंद जी महाराज , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल, राष्ट्रीय प्रचारक बाबा धर्मदास , उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा , प्रदेश महामंत्री विवेक अग्रवाल , केरल अध्यक्ष के राजेश , महाराष्ट्र अध्यक्ष नितिन व्यास , प्रदेश प्रतिनिधि संतोष शर्मा , छत्तीसगढ़ महामंत्री अविनाश संधू , दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र झा , प्रदेश महामंत्री संजय सिंह भदौरिया , प्रदेश प्रतिनिधि केशव चंद्र , अधिवक्ता अनंत शर्मा , दिव्यम शर्मा , हिन्दू किन्नर सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगलामुखी मन्नत मां किन्नर , अंतरराष्ट्रीय सप्तऋषि अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी बाल प्रभु जी महाराज , पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि ओम जी महाराज सहित दो दर्जन से अधिक धर्माचार्यों ने गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग करते हुए सरकार की चेतावनी देते हुए कहा कि गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित नहीं किया गया तो कांग्रेस शासन की तर्ज पर भाजपा शासन का पतन भी सुनिश्चित है ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि बैठक में 15 राज्यों के 200 से अधिक प्रतिनिधियों ने सहभागिता की ।