पटना :- लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए लगातार जिला प्रशासन की ओर से तैयारी के साथ-साथ अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है।वहीं अपराधियों पर पटना पुलिस की पैनी निगाह भी है। उसी कड़ी में पटना पुलिस के द्वारा अभी तक बाउन्ड डाउन 17449 और गुंडा रजिस्टर में 8949 लोगों को अंकित किया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन में पटना पुलिस: सभी थाना अध्यक्षों को एसएसपी ने निर्देश दिया है कि गुंडा पंजी में शामिल सभी लोगों को समय-समय पर थाने में हाजिरी देनी होगी. हाल ही में गिरफ्तार 371 लोगों पर सीसीए के तहत प्रस्ताव समर्पित किया गया है। 550 हथियार चुनाव के मद्देनजर जमा कराए गए हैं। 5 हजार वारंटी गिरफ्तार: नियम पालन नहीं करने के लिए 80 बंदूक धारकों के लाइसेंस को रद्द करने की करवाई हुई है। अचार संहिता के 16 दिनों के अंतराल में 48 अवैध हथियार और 116 कारतूस बरामद किया है। 5 हजार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है जिससे लंबित वारंट आंकड़े घटकर 600 पर आ गये हैं। भारी मात्रा में कैश बरामद: पुलिस की कार्रवाई मे पिछले पांच महीने में 300 अवैध हथियार और 14 सौ कारतूस बरामद हुआ है। वहीं सात लाइसेंसी हथियार को जब्त किया गया है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया है कि 5035 नॉन बेलेबल वारंट जारी किया गया है, वही 872 वाहनों को भी जब्त किया गया है। देसी शराब 59528 और 4210 स्प्रिट बरामद किया गया है। 874 मोबाइल और 8738375 रुपए कैश बरामद किए गए हैं। इसी तरीके से लगातार पटना पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। “वहीं कुख्यात बदमाश 1683 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। सीसीए -3 भी 371 लोगों पर लगाया गया है वहीं 279 हथियार भी बरामद किए गए हैं और 1427 कारतूस बरामद किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में पटना पुलिस ने कार्रवाई की है.”- राजीव मिश्रा, एसएसपी पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *