https://www.transfernow.net/dl/20240416bydDfg1z/L76ZvcPf

Radheshyam Dilliwan
Reporter
Mahender Garh

एंकर : महेंद्रगढ़ मे स्थित हरियाणा केन्द्रीय विश्वविध्यालय परिसरमे दिनांक 09 अप्रैलकी रात्रि को कुछ बाहरी एवं असामाजिक तत्वों द्वारा छात्र- छात्राओं के साथ मारपीटऔर बदसलूकी के मामले मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओने प्रैस वार्ता कर मांग उठाईहै कि हरियाणाकेन्द्रीय विश्वविद्यालय में गत दिनो जो घटनाक्रम हुआ थाउसमें संलिप्त दोषियों के खिलाफ सख़्तकार्रवाई की जाए और जिन अधिकारियों, अध्यापकोंऔर विद्यार्थीयो की संलिप्तता इस पूरे घटना क्रम में पाई जाती है उनके ख़िलाफ़ भीउचित कार्रवाई की जाए।

वीओ : महेंद्रगढ़ मे स्थित हरियाणा केन्द्रीय विश्व विध्यालयपरिसर मे दिनांक 09 अप्रैल की रात्रि कोकुछ बाहरी एवं असामाजिक तत्वों द्वाराछात्र- छात्राओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई थी। मारपीट करने वालों में से एक असामाजिक तत्व को विद्यार्थियों द्वारा वहाँपकड़ लिया गया था। जब यह पूरा घटनाक्रम चल रहा था तब वहाँ ना तो सिक्योरिटी ऑफीसरने कुछ किया और ना ही छात्रावास की वार्डन ने कुछ किया। जबकि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारापुलिस बुलाई गई। जब अगले दिन विद्यार्थी अपनी सुरक्षा के साथ हुए खिलवाड़ के विरोधमें अपने हक़ के लिए शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे तब विद्यार्थियों कोब्लॉक तीन के लॉ डिपार्टमेंट के कुछ छात्रों ने गेट पर ही रोक दिया और उनके साथ धक्का मुक्की शुरू की और लड़कियों के साथ बहुत बदसलूकी और मारपीट करने लगे।प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को ब्लॉक से बाहर धकेल दिया गया और सभीविद्यार्थियों को धमकियां दी गई। इतना सब होने के बाद विद्यार्थीयो ने ब्लॉक तीनके बाहर धरना प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय कुलपति से न्याय की माँग की गई।

बाईट : हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय इकाई उपाध्यक्ष संदीप कुमार

वीओ 1 : अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कु. तृप्ति सैनी ने बताया कि एक छात्रा के पेट पर लात मारी गई और जो छात्रा बचाव में गई उनछात्राओं के बाल खींचकर उनको पीटा गया। शर्म की बात तो यह हैं कि उन सभी विद्यार्थी का साथ देने वाले उसी डिपार्टमेंट के कुछ अध्यापक जो उनको ऐसी घटना कोअंजाम देने के लिए उकसाते हैं जिस समय उन विद्यार्थियों को छात्रा का साथ देना चाहिए, उसको न्याय दिलाने के बजाय वो छात्राओंपर बदतमीज़ी और मारपीट जैसी घटनाएँ की जा रही है। इससे ज़्यादा निंदनीय एक शिक्षकऔर विद्यार्थी के लिए क्या हो सकता है और आज वही लोग ग़लत तरीक़े से चीज़ों को रखकर ख़ुद को सही रखने का प्रयत्न कर रहे हैं। उन्होने कहा कि ऐसी घटना विश्वविद्यालय परिसरमें कोई पहली बार नहीं हैं, ऐसी घटनाएँ आये दिन बढ़ती जा रही हैं जिसका मूल कारण विश्वविद्यालय की कमजोर और चरमराती सुरक्षा व्यवस्था हैं। अगर अब भी ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त क़दम नहीं उठाए गए तो विद्यार्थियों का भरोसा विश्वविद्यालय प्रशासन से उठ जाएगा। इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन से यह आग्रह है कि इस विषय पर जल्द से जल्द कार्रवाई कीजाये और दोषियों को सजा दी जाए ताकि विद्यार्थी अपने आपको विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षित महसूस कर सकें।

बाईट : अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कु. तृप्ति सैनी

वीओ 3 : पीड़िता कि बहन ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ अभी तक किसी भी प्रकार की पहल देखने मे नही आ रही है। दोषी आज भी विश्वविद्यालय प्रांगण मे घूम रहे। शांतिपूर्ण तरीक़े से आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं को लगातार धमकियाँ दी जा रही हैं, अगर उनके साथ कुछ भी होता हैं तो इसकी ज़िम्मेदारी स्वयं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। अभाविप विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करती है कि इस पूरे घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई करे अन्यथा अभाविप बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। जिसकीपूरी जिम्मेवारी स्वयं प्रशासन की होगी। अभाविपमाँग करती हैं कि हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय में गत दिवस जो घटनाक्रम हुआ उसमें संलिप्त दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए और जिन अधिकारियों, अध्यापकों और विद्यार्थीयो की संलिप्तता इस पूरे घटना क्रम में पाई जाती है उनके ख़िलाफ़ भी उचित कार्रवाई कीजाए।

बाईट : पीड़िता कि बहन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *