न्यूज़ रिपोर्ट …..
वाराणसी. लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को पहली बार 2 दिन वाराणसी आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी एक किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. सम्मेलन में 50 हजार किसान शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी आएंगे. 18 प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेंगे.
पीएम मोदी गंगा आरती में होंगे शामिल
प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं. कार्यक्रम स्थल का आला अफसरों ने निरीक्षण किया. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन भी करेंगे. साथ ही गंगा आरती में भी शामिल होंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर आज सीएम योगी तैयारियों का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल जाएंगे. इसके अलावा सीएम सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
पीएम के कार्यक्रम को लेकर योगी अलर्ट
पीएम मोदी के वाराणसी दौरे में किसी प्रकार की कोई खामी न रह जाए, इसलिए स्थानीय प्रशासन और पार्टी पदाधिकारी जुटे हुए हैं. सीएम योगी भी 18 जून को पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं.
PM मोदी के साथ कृषि मंत्री शिवराज रहेंगे मौजूद
बता दें कि वाराणसी से पीएम मोदी लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. चुनावी नतीजों आने के बाद पीएम 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. एक दिवसीय वाराणसी दौरे में पीएम किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रहेंगे.
पीएम किसानों के लिए कर सकते हैं खास ऐलान
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अभी G-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचे हैं. यहां पीएम दुनिया के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. इटली दौरे के बाद जैसे ही पीएम भारत लौटेंगे तो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. पीएम वाराणसी जनता से जीत का धन्यवाद करने के साथ ही किसानों के लिए खास ऐलान कर सकते हैं.