छल व धोखाधड़ी कर लालच देकर बैंक में खाते खुलवाकर उन खातों का प्रयोग रेड्डी अन्ना आनलाईन पोर्टल के माध्यम से सट्टा खेलानें में पैसों का लेनदेन करने के आरोप में दो अभियुक्त गिरफ्तार, रुपया 11,03,000 (ग्यारह लाख तीन हजार रूपए) नकद व एक अदद मोटर साईकिल बरामद

जनपद गोरखपुर
थाना कोतवाली
उत्तर प्रदेश
लोकेसन गोरखपुर

✍🏾जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, स्वाट टीम गोरखपुर व साइबर अपराध गोरखपुर के नेतृत्व में थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 71/2024 धारा 417,419,420,465,471,474,506 भा0दं0वि0 से संबंधित अभियुक्त 1. संजय चौरसिया पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी पुर्दिलपुर निकट ओम आर्किड थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर वर्तमान पता ब्लॉक ए, जेमिनी रेसिडेंसी, मेडिकल रोड, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर व 2. अजय ठाकुर पुत्र स्व0 बालजी ठाकुर निवासी ग्राम कड़जा निकट शिव मन्दिर थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर वर्तमान पता वर्तमान पता ब्लॉक ए, जेमिनी रेसिडेंसी, मेडिकल रोड, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर, को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न बैंक की 05 चेकबुक,10 अदद मोबाईल, 07 अदद लैपटाप तथा रू0 11,03,000/- (ग्यारह लाख तीन हजार रूपए) नकद व एक अदद मोटर साईकिल बरामद किया गया । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *