उत्तर प्रदेश प्रभारी विनोद सोनकर

दिनांक 21.03.2024 जनपद सिद्धार्थनगर

◆व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक समीक्षा बैठक का रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार सिद्धार्थनगर में किया गया आयोजन ।
◆सुरक्षा व समस्या सहित विभिन्न बिंदुओं पर की गई परिचर्चा ।

         सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में आज दिनांक 21.03.2024 को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार सिद्धार्थनगर    में पुलिस उपाधीक्षक अरूणकान्त सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी । उक्त बैठक में जनपद सिद्धार्थनगर के व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं व्यापारी बन्धु सम्मिलित हुए । व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से हर समय हर सम्भव सहायता व सुरक्षा का भरोसा दिया गया तथा यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत पुलिस से बता सकता है जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा तथा आगामी त्यौहार होली, ईद के दृष्टिगत बाजारो में होने वाली भीड़-भाड के दृष्टिगत सतर्क रहने तथा इसके दृष्टिगत यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो इसकी सूचना तत्काल अपनी नजदीकी थाने पर देने हेतु बताया गया । पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा चलाए जा रहे "आपरेशन त्रिनेत्र" के तहत समस्त व्यापारियों को यह भी बताया गया कि अपने-अपने दुकान एवं आवास के सामने व अन्दर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगायें और उसकी रिकार्डिंग सुरक्षित रखे ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर उसकी सहायता से सम्बंन्धित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा सके । लेन-देन में सतर्कता बरतने तथा बड़ी रकम लेकर अकेले यात्रा न करने के सम्बन्ध में बताया गया । व्यापारीगण द्वारा कस्बा बढ़नी, शोहरतगढ़ एवं बांसी में जाम की समस्या से अवगत कराया गया, जिसके सम्बन्ध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *