अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बिहार और झारखंड से छह लोकसभा प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है । सूची में चार प्रत्याशी बिहार और दो प्रत्याशी झारखंड से हैं ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में बताया कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश प्रभारी अमित सिंह राणा से केंद्रीय नेतृत्व को प्रत्याशियों की सूची प्राप्त होने के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है ।
बी एन तिवारी ने बताया कि बिहार में पंकज कुमार को मुंगेर लोकसभा , मिथिलेश कुमार को सुपौल लोकसभा , अभिजीत कुमार सिन्हा को पटना लोकसभा और राजेंद्र यादव को भागलपुर लोकसभा से हिन्दू महासभा का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है । झारखंड से राजकुमार साहू उर्फ बबलू टाइगर को रांची लोकसभा और संजय कुमार गिरी को धनबाद लोकसभा से हिन्दू महासभा का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है ।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह राणा ने कहा कि बिहार और झारखंड में उपरोक्त छह लोकसभा सीटों पर हिन्दू महासभा विरोधी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देते हुए जीत का परचम लहराएगी । उन्होंने बताया कि मुंगेर लोकसभा प्रत्याशी पंकज कुमार ने हिन्दू महासभा प्रत्याशी घोषित होते ही अपनी निर्वाचन क्षेत्र में जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है । जनसंपर्क अभियान में पंकज कुमार को मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है । बजरंग दल और श्रीराम सेना के कार्यकर्ता भी पंकज कुमार का समर्थन कर रहे हैं । पंकज कुमार ने मुंगेर लोकसभा से भारी बहुमत से अपनी जीत का दावा किया है ।
झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि रांची और धनबाद लोकसभा से हिन्दू महासभा प्रत्याशी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है । कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान के माध्यम से अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने का जीतोड़ प्रयास कर रहे हैं । प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने भी झारखंड में दोनो प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है ।