जोधपुर , अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह पाली जनपद में उपस्थित प्रतिनिधियों को हिन्दू राष्ट्र निर्माण के साथ राष्ट्र रक्षा , धर्म रक्षा और गौ रक्षा का संकल्प दिलवाया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को इस्लामिक आतंकवाद , जेहाद और हिन्दू विरोधी तत्वों से मुक्त करवाना हिन्दू महासभा की प्राथमिकता में शामिल है । उन्होंने रामगढ़ बालाजी महाराज धाम पाली के महंत फतेह गिरी जी महाराज को हिन्दू महासभा राजस्थान प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए उन्हे राजस्थान का भावी मुख्यमंत्री घोषित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से गठबंधन करने अथवा अपने बलबूते पर चुनाव लडने का ऐलान किया ।
हिन्दू महासभा राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष अयोध्या के धर्माचार्य जीयर स्वामी करपात्री जी महाराज ने जोधपुर में हिन्दू युवक सभा के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि हिन्दू महासभा ने न्यायिक वाद में विजय प्राप्त कर जिस तरह श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार किया , उसी तरह मथुरा और काशी में भी न्यायिक वाद में विजय हासिल कर भव्य मंदिर का निर्माण करवाएगी ।
हिन्दू युवक सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रथम सिंघल ने कार्यालय उद्घाटन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वो प्रदेश के नौजवानों को हिन्दू महासभा के नेतृत्व में एकजुट कर हिन्दू महासभा को एक शक्तिशाली राजनीतिक दल के रूप में स्थापित करेंगे । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में हिन्दू महासभा की सरकार बनाने का दावा किया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राजस्थान की जनता से छल किया और जनता की समस्याएं सुरसा के मुख की तरह विकराल होती गई ।
ललित अग्रवाल ने कहा कि भाजपा और हिन्दू महासभा की राजनीतिक विचारधारा एक दूसरे की पूरक है । दोनो राजनीतिक दल एक साथ मिलकर देश को कांग्रेस मुक्त बनाने का स्वप्न साकार कर सकते हैं । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने पत्रकारों से स्पष्ट कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी हिन्दू विरोधी और मुस्लिमपरस्त राजनीतिक दल है । कांग्रेस ने हिंदुओं को धोखा देकर भारत के इस्लामीकरण की नीति तैयार की , किंतू 2014 में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस की मुस्लिम परस्ती का अंत हुआ और राष्ट्रवादी नीतियों को देश में लागू किया गया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय विधि परामर्शदाता अधिवक्ता अनंत शर्मा , राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष स्वामी फतेहगिरी जी महाराज , विद्यार्थी सभा के प्रतिनिधि दिव्यम शर्मा , कार्यक्रम संयोजक जय किशन सिंघल , युवा नेता सुमित खेतावत सहित विभिन्न प्रतिनिधियों ने हिन्दू महासभा की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया ।