अभिनव शर्मा
न्यूज़ रिपोर्ट …..
पिछले साल मानसून में हुई बारिश के कारण पिंजौर कौशल्या डैम में ज्यादा पानी स्टोर करने के बाद डैम के फ्लड गेट एकदम खोल दिए गए थे। जिससे भारी मात्रा में एक साथ प्रेशर से पानी आने के कारण अमरावती के सामने नेशनल हाईवे पर बना ब्रिज, उसके साथ बनी सर्विस रोड व अमरावती एंक्लेव ब्रिज की एप्रोच को नुकसान हुआ था। इसके अलावा अमरावती कॉलोनी की तरफ नदी में कई जगह भारी कटाव हुआ था। इस विषय पर अमरावती वेलफेयर रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने उपायुक्त पंचकूला को मांग पत्र देकर अमरावती कॉलोनी से संबंधित सभी समस्याओं बारे अवगत करवाया था।
अमरावती वेलफेयर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा समाधान शिवर में अमरावती कॉलोनी की समस्याएं बताने के बाद डीसी पंचकूला ने सभी संबंधित विभाग जिसमें नेशनल हाईवे, इरीगेशन डिपार्टमेंट, एचएसवीपी,
तहसीलदार कालका आदि व अमरावती रेजिडेंट्स वेलफेयर के प्रधान शमशेर के साथ तीन जुलाई को डीसी ऑफिस में मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में सभी मुद्दों पर बारी-बारी से डिस्कस हुआ। एसोसिएशन के सुझाव पर भविष्य में अमरावती निवासियों के जान माल का नुकसान न हो रिटर्निंग वॉल बनाने के लिए एडीसी पंचकूला की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई। कमेटी में एनएचआई, सिंचाई विभाग, एसडीएम कालका, तहसीलदार कालका व अमरावती एसोसिएशन के प्रधान को शामिल किया था। कमेटी ने इस समस्या के समाधान के लिए अतिरिक्त उपायुक्त के साथ दो मीटिंग की। और उसके बाद उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला के निर्देश पर आज एसडीएम कालका के नेतृत्व में सिंचाई विभाग, एनएचआई, तहसीलदार कालका कानूगो, पटवारी व नगर परिषद कालका एम ई, एक्सियन,और एचएसवीपी के अधिकारी इसके अलावा कौशल्या डैम के एसडीओ अमरावती ग्रुप के प्रोजेक्ट हेड, मैनेजर व अमरावती एसोसिएशन के प्रधान और अमरावती के निवासियों के साथ वाटर ऐज क्लब में मीटिंग हुई।
प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि मीटिंग में एसोसिएशन ने अमरावती की सेफ्टी के लिए अमरावती ब्रिज से एसटीपी प्लांट तक रिटर्निंग बॉल बनाने की मांग विस्तार से रखी। सभी अधिकारीयो ने इस पर चर्चा की। इसके बाद पूरी कमेटी ने अमरावती की चोखी ढाणी के पास व अमरावती ब्रिज के दोनों तरफ का निरीक्षण किया, उसके बाद सर्व धर्म स्थल व 14 मरले की कोठियों के पीछे बारिश के पानी से हुए कटाव का निरीक्षण किया। नदी में अमरावती की ओर आशा स्कूल के पास हुए कटाव का निरीक्षण किया। उसके बाद 6 मरले प्लांट के पीछे से लेकर एसटीपी प्लांट के साथ बरसात के पानी से नदी हुए भारी कटाव का निरीक्षण किया व नदी में हुए कटाव की वीडियो ग्राफी की गई। आज की मीटिंग में मुख्य रूप से दो बातें अधिकारियों के समक्ष रखी मानसून सीजन को देखते हुए तुरंत प्रभाव से अमरावती की तरफ नदी में प्रोटेक्शन वर्क करवाया जाए तथा इसके साथ अमरावती की सेफ्टी के लिए प्रॉपर रिटर्निंग वॉल व प्रॉपर पत्थर की वॉल लगवाने की जिम्मेदारी निश्चित करके इसका अति शीघ्र निर्माण कर वाया जाए।
प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि एसडीएम व संबंधित अधिकारी अमरावती के साथ लगती जमीन की निशान देही करवा कर तथा अमरावती की तरफ कोशल्या रिवर में अमरावती की सेफ्टी के लिए परोपर रिटर्निंग वॉल व स्टोन वर्क करवाने बारे सोमवार तक अपनी रिपोर्ट उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त को सौंप देंगे। ताकि भविष्य में अमरावती कॉलोनी निवासियों के जान माल का नुकसान ना हो।
अमरावती एसोसिएशन की मांग पर डीसी पंचकूला द्वारा तत्काल कार्यवाही करने पर एसोसिएशन ने उपायुक्त व अतिरिक्त पंचकूला सहित सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया।
मौके पर प्रधान शमशेर शर्मा, सभी संबंधित विभागों के अधिकारी, अरविंद जोशी, अशोक अरोड़ा, रंजन वर्मा, एस सी छाबड़ा, बिरगेडियर दिवेंद्र, वीरभान गर्ग, सुरेंद्र कांसल, आदि मौके पर मौजूद रहे।
शमशेर शर्मा प्रधान
अमरावती रेजिडेंट्स वेलफेयर
एसोसिएशन पंचकूला