नई दिल्ली, 1 अगस्त नेशनल पेपर डे के उपलक्ष्य में आज दिल्ली के यमुनापार स्थित जगतपुरी पुलिस स्टेशन में वृक्षारोपण तथा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री जगदीश प्रसाद एसीपी सब डिवीजन विवेक विहार ने किया। उनके साथ अभिषेक कुमार सिंह थाना प्रभारी जगतपुरी थाना व सुरेंद्र नागपाल सेक्रेटरी भी मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में डिस्पेंसरी के कार्यकर्ताओं , पुलिस स्टाफ और स्थानीय नागरिकों का विशेष सहयोग और सहभागिता देखने को मिली।
ए सी पी जगदीश प्रसाद ने चिकित्सा कैंप का उद्घाटन करते हुए कैंप के आयोजन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नागरिकों को उनके स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने, उन्हें स्वास्थ्य जांच की सुविधा और अस्वस्थ नागरिकों को स्वस्थ बनाने के लिए उन्हें चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में यह आयोजन मील का पत्थर सिद्ध होगा।
डिस्पेंसरी के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया डिस्पेंसरी द्वारा हर वर्ष इस तरह के15 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। डिस्पेंसरी में डेली फिजिशियन गाइनेकोलॉजिस्ट लैब डेंटिस्ट होम्योपैथिक फिजियोथैरेपिस्ट की सहज उपलब्धता है। यहां पर प्रतिदिन लोग अपना स्वास्थ्य जांच करवाने आते हैं। समय-समय पर निशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया जाता रहता है।
डिस्पेंसरी के इंचार्ज करण सिंह ने बताया कि आज के शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच सुविधा का लाभ उठाया। लाभार्थी नागरिकों को चिकित्सकों ने आयुर्वेद चिकित्सा के फायदे बताए और नागरिकों ने आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली को अपनाने का संकल्प लिया।