हिन्दू महासभा ने रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप यू जी सी का घेराव करने की चेतावनी दी

  नई दिल्ली, रामजस कालेज में बड़े पैमाने पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में रामजस कॉलेज पर प्रदर्शन किये बिना ही प्रिंसिपल को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। पुलिस उपायुक्त कार्यालय ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ ( डूसू ) चुनाव की सरगर्मी के चलते हिन्दू महासभा के प्रदर्शन की अनुमति रद्द कर दी थी। ज्ञापन में  रामजस कॉलेज को भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों से मुक्त करवाने की मांग की गई है।
रामजस कॉलेज के प्रिंसिपल को ज्ञापन देने के बाद जारी बयान में  हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि दाखिला घोटाला में लिप्त आरोपी दिलबाग सिंह ने सस्पेंड होने के बाद अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर न केवल अपनी बहाली करवाई, वरन प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति भी ले ली। इतना ही नहीं, दिलबाग सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद द्वारा निर्मित नियमों की अवहेलना कर स्वयं को रामजस कॉलेज गवर्निंग बॉडी का सदस्य भी मनोनीत करवाने का बड़ा भ्रष्टाचार किया। भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कर दिलबाग सिंह को सस्पेंड करने की मांग की गई है।
 रामजस कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह, राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री केशव चंद्र मल्होत्रा, राष्ट्रीय मंत्री भगवान सिंह भाटी, राष्ट्रीय प्रचारक यज्ञ नारायण, राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता, प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र स्वामी , सह प्रभारी यशपाल, प्रदेश कार्यालय मंत्री राजकुमार भल्ला, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह राजू पार्चा, सुनील कौशिक आदि पदाधिकारी शामिल थे।
 जारी बयान के अनुसार ज्ञापन में 15 दिन के अंदर मांगें पूरी न होने पर आरोपी दिलबाग सिंह का वेतन और रामजस कॉलेज का अनुदान रोकने की मांग के समर्थन में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का घेराव करने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *