बी एन तिवारी की प्रेरणा से हिन्दू महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ गठित , डॉक्टर बिपिन पायल ने संभाला राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व

नई दिल्ली, 12 फरवरी 2024। अखिल भारत हिन्दू महासभा के चिकित्सा प्रकोष्ठ ” हिन्दू चिकित्सा सभा ” का गठन किया गया है । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने दिल्ली के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर बिपिन पायल को हिन्दू चिकित्सा सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
हिन्दू ममाहसभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता धनंजय पांडेय ने आज जारी बयान मे यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा का चिकित्सा प्रकोष्ठ अभी तक निष्क्रिय था । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी की प्रेरणा से चिकित्सा प्रकोष्ठ हिन्दू चिकित्सा सभा को सक्रिय बनाने का निर्णय लिया गया । गौरतलब है कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने गत दिनों मुंबई में एक महा आरोग्य शिविर का आयोजन किया था । महा आरोग्य शिविर मे 40 हजार नागरिकों को निशुल्क उपचार लाभ मिला था ।
जारी बयान के अनुसार बी एन तिवारी के महा आरोग्य शिविर से प्रेरणा लेकर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने हिन्दू चिकित्सक सभा को सक्रिय करने का निर्णय लिया । उन्होंने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल की अनुशंसा पर डॉक्टर बिपिन पायल को चिकित्सक प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया । डॉक्टर बिपिन पायल ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर यशपाल सिंह , राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल , राष्ट्रीय मंत्री अधिवक्ता प्रमोद तिवारी , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता का आभार प्रकट किया है ।
डॉक्टर बिपिन पायल ने कहा कि हिन्दू महासभा की विचारधारा सन 1915 से सनातन जगत को राजनीतिक , धार्मिक , सामाजिक और सांस्कृतिक मार्गदर्शन देकर राष्ट्र रक्षा , धर्म रक्षा और गौरक्षा का मार्ग प्रशस्त कर रही है । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा से जुड़ना किसी भी सनातनी व्यक्तित्व के लिए गर्व की बात होती है । उन्होंने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी से फोन वार्ता में संगठनात्मक दिशा निर्देश प्राप्त करने के बाद कहा कि वो हिन्दू चिकित्सक सभा की 40 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति कर इसे देश का सबसे बड़ा चिकित्सक संगठन के रूप में स्थापित करेंगे ।
हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने डॉक्टर बिपिन पायल को हिन्दू चिकित्सक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभालने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दू महासभा परिवार में उनका और उनके माध्यम से जुड़ने वाले सभी चिकित्सकों का हार्दिक अभिनंदन है । हिन्दू सन्त सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर अर्चना गिरी मां ने डॉक्टर पायल को सन्त समाज की ओर से अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश और समाज को निरोगी बनाने के लिए चिकित्सकों का सशक्तिकरण आवश्यक है । उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि हिन्दू महासभा इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है । हिन्दू किन्नर सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर कनकेश्वरी नंदगिरी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री मधु काजल किन्नर ने डॉक्टर पायल को दिए अपने शुभकामना संदेश में कहा कि हिन्दू चिकित्सक सभा न केवल जरूरतमंदों तक चिकित्सीय सुविधाएं पहुंचाने का एक मानवीय मंच सिद्ध होगा , वरन चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ।
हिन्दू गोरक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप राजावत , हिन्दू व्यापारी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश मिश्र , हिन्दू युवक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव सिंह प्रजापति , हिन्दू अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता शिव नारायण शर्मा , हिन्दू विद्यार्थी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक पांडे , हिन्दू किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र पाठक , हिन्दू श्रमिक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता डेजी रानी मिश्र ने भी डॉक्टर बिपिन पायल को हिन्दू चिकित्सक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभालने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *