IAS की तैयारी कर रही नवविवाहिता की मौत: बेडरूम में फांसी पर लटका मिला शव, सुसरालियों पर हत्या का आरोप

न्यूज़ रिपोर्ट …

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में IAS की तैयारी कर रही एक नवविवाहिता की मौत हो गई. युवती की शादी चार महीने पहले ही सूरज से हुई थी. युवती के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि दहेज के खातिर ससुराल के लोगों ने फांसी पर लटकाकर उसे मार डाला. परिजनों ने इसको लेकर थाने में जमकर हंगामा किया. फिलहाल मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पति समेत अन्य लोगों की तलाश शुरु कर दी है.

मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार का है. जहां पटेलनगर के रहने वाले सुंदर जीनवाल ने बताया कि उन्होंने बेटी सिमरन की शादी चार महीने पहले जागृति विहार सेक्टर 6 के रहने वाले सूरज पुत्र सतपाल से की थी. शादी में ब्रीजा गाड़ी और खूब दहेज दिया था. 40 लाख रुपये के करीब खर्च किए थे. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में 30 लाख रुपये और फॉरच्यूनर कार की मांग करने लगे.

सुंदर जीनवाल का कहना है कि दहेज की खातिर ससुराल वालों ने नवविवाहिता को फांसी लगाकर मार डाला. उनकी बेटी आईएएस की तैयारी कर रही थी. 4 महीने पहले ही शादी हुई थी. परिजनों ने 30 लाख रुपये और फॉरच्यूनर के लिए हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में हंगामा किया. आरोपी पति परिजनों के साथ घर से फरार हो गया है.

सतपाल एक निजी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं. शादी में ब्रीजा गाड़ी और खूब दहेज दिया था. 40 लाख रुपये के करीब खर्च किए थे. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में 30 लाख रुपये और फॉरच्यूनर कार की मांग करने लगे. सिमरन ने इसके बारे में मां को बताया तो उन्होंने चुप रहने को कहा. सोमवार को साढ़े 11 बजे सिमरन की मां ने बेटी को फोन किया तो पता चला कि बेटी का शव अस्पताल में पड़ा है.

परिजन दोपहर को मेरठ पहुंचे तो उनको बताया कि रात में सिमरन ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. परिजनों ने बताया कि सिमरन का शव नाइट सूट में मिला है. उसे रात को मारा गया है. शव बुरी तरह से नीला पड़ा था. गले में फंदे और शरीर पर चोट के निशान थे. सिमरन की मां रेखा और पिता सुंदर पति सूरज, उसकी सास सुनिता, ससुर सतपाल, सूरज के भाई सागर और उसकी पत्नी प्रिया के खिलाफ दहेज की खातिर हत्या करने की तहरीर दी है. परिजनों ने थाने में हंगामा करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की.

परिजनों का कहना है कि सिमरन पढ़ाई में हमेशा अव्वल आती थी. ग्रेजुएशन के बाद उसने बीएड किया. सीटीईटी भी पास कर लिया. शादी से पहले वह गाजियाबाद में एचडीएफसी बैंक में मैनेजर थीं. ससुराल वालों ने वहां से नौकरी छुड़वा दी थी. सिमरन अब आईएएस की तैयारी कर रही थी. कुछ दिन पहले ही उसने खुद तैयारी के लिए पिता सुंदर से एक लाख रुपये की किताबें मंगाई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *