IND vs SA: हो जाइए तैयार…अफ्रीका के खिलाफ दहाड़ेगी टीम इंडिया, नोट कर लीजिए शेड्यूल

breaking News today…..

IND vs SA: बांग्लादेश की मेजबानी में 3 अक्टूबर से महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होगी. इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे की शुरुआत कल यानी 16 जून से होने जा रही है.

बता दें कि इस दौरे के वनडे मैच बेंगलुरू में और टेस्ट, टी20 मैच चेन्नई में खेले जाएंगे. पहला वनडे मैच 16 जून, दूसरा वनडे मैच 23 जून को और तीसरा वनडे मैच 23 जून को खेला जाएगा. इसके बाद 28 जून से एक जुलाई तक टेस्ट खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5, 7 और 9 जुलाई को टी20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे.

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे और टी20 सीरीज पिछले साल के आखिर में खेली जानी थी. लेकिन पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप भी खेला गया. इसी कारण महिला टीमों की सीरीज टाल दी गई थी. सीमित ओवरों की सीरीज में अब एक टेस्ट मैच भी शामिल कर लिया गया है. भारत ने पिछले साल दिसंबर में मुंबई में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक-एक टेस्ट खेला था. भारत ने इंग्लैंड को महिला टेस्ट क्रिकेट में 347 रन और ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था.

टीम इंडिया का स्क्वॉड
वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया.

टेस्ट टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया.

टी20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *