Share Market Latest News : दूसरे दिन फिर उछला शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स और निफ्टी की चाल…

Letest News ……

Share Market Latest News: शेयर बाजार ने आज यानी 19 जून को लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम हाई बनाया है. सेंसेक्स ने 280 अंकों की बढ़त के साथ 77,581 का स्तर छुआ. फिलहाल यह 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 77,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी ने भी 73 अंकों की बढ़त के साथ 23,630 का स्तर छुआ. फिलहाल यह 20 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 23,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले कल यानी 18 जून को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था

बाजार में तेजी की वजहें
अमेरिकी बाजार कल यानी मंगलवार को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. डाउ जोंस 0.15% की बढ़त के साथ 38,834 पर बंद हुआ. वहीं एसएंडपी भी 0.25% की बढ़त के साथ 5,487 पर बंद हुआ. फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 25 के लिए भारत के जीडीपी अनुमान को 7% से बढ़ाकर 7.2% कर दिया है. उपभोक्ता खर्च में रिकवरी और निवेश में बढ़ोतरी के कारण अनुमान बढ़ाया गया है. ज्यादातर सेक्टर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी बैंक 0.76% ऊपर है. फाइनेंशियल सर्विसेज 0.55% ऊपर है और प्राइवेट बैंक 0.82% ऊपर है.

कल बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. इससे पहले कल यानी 18 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 374 अंक चढ़कर 77,366 के स्तर को छू गया था. इसके बाद इसमें मामूली गिरावट आई. सेंसेक्स 308 अंक चढ़कर 77,301 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने भी कल 23,579 का ऑल टाइम हाई बनाया था. हालांकि बाद में इसमें थोड़ी गिरावट भी आई और यह 92 अंकों की बढ़त के साथ 23,557 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *