T20 WC 2024: ‘करो या मरो’, आखिर कैसे बीच मझधार में फंस गई इंग्लैंड? क्वालीफाई करने का आखिरी रास्ता क्या?

न्यूज़ रिपोर्ट ….

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 रोमांच से भरपूर दिख रहा है. इस बार ग्रुप स्टेज में ही 2 बार की चैंपियन इंग्लैंड टीम फंस चुकी है. जानिए वो कैसे क्वालीफाई कर सकती है.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की नैया बीच मझधार में फंस गई है. अब बचे हुए 2 मुकाबले में अगर टीम ने एक भी मैच हारा तो वो इस मेगा टूर्नामेंट से ही बाहर हो जाएगी. आखिर कैसे 2 बार की चैंपियन ये टीम इस बार ग्रुप स्टेज में ही फंस गई, और सुपर 8 में उसके क्वालीफाई करने का आखिरी रास्ता क्या है? हम आपके लिए इन्हीं सवालों का जवाब लेकर आए हैं. नीचे समझिए विस्तार से…

टी20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन
जोस बटलर वाली इस टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं. पहला ही मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था, जिससे टीम को नुकसान हुआ, क्योंकि ये मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ था, जिसमें इंग्लैंड जीत सकती थी, फिर दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 36 रनों से शिकस्त दी. इस तरह इंग्लैंड के पास 2 मैचों में 1 इंक है और नेट रन रेट माइनस में जा चुका है.

बचे हुए 2 मैच किस टीम से होना है?
इंग्लैंड को अपने बचे हुए दो मैच ओमान और नामीबिया से खेलना है. ओमान इस विश्व कप से बाहर हो चुकी है, जिसे शुरुआती तीनों मैचों में हार मिली, जबकि नामीबिया 2 में से 1 मैच जीतकर इस ग्रुप में इंग्लैंड से ऊपर यानी तीसरे नंबर पर है. अब इंग्लैंड इन दो टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी.

ग्रुप बी से किसका दावा मजबूत
ग्रुप बी में इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान की टीम है. इस ग्रुप से 2 टीमें सुपर 8 में एंट्री करेंगी. फिलहाल सबसे ज्यादा दावा मजबूत अगर किसी टीम का है तो वो स्कॉटलैंड है, जिसके पास 3 मैचों में 5 अंक हैं. अगला मैच जीतते ही वो सुपर 8 में एंट्री कर लेगी, दूसरा दावा ऑस्ट्रेलिया का मजबूत है, जो लगातार 2 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

आखिर कैसे सुपर 8 में जा सकती है इंग्लैंड टीम?
सबसे सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इंग्लैंड कैसे सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करेगी? इस समीकरण पर नजर डालें तो इंग्लैंड को अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना है, जो नामीबिया और ओमान के खिलाफ होंगे. इनमें जीत के बाद भी इंग्लैंड का आगे का सफर पक्का नहीं है, उसे दुआ करनी होगा कि स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच हार जाए, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है. या फिर नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमें ऑस्ट्रेलिया को हरा दें. अगर नामीबिया मैच हारती है तो उसके पास 5 ही अंक रहेंगे, जबकि इंग्लैंड बचे हुए 2 मैच जीत जाती है तो उसके भी 5 अंक हो जाएंगे. ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर टीम क्वालीफाई कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *