पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा थाना कोतवाली का किया गया वार्षिक निरीक्षण
आगामी लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्र के क्रिटिकल/वल्नरेबिल बूथों का निरीक्षण , फ्लैग मार्च/गश्त, वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी , हिस्ट्रीशीटरों की निरन्तर निगरानी, बॉर्डर चैकिंग , जिला बदर आदि की चैकिंग हेतु दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश
आज दिनांक 12.03.2024
श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री मो0 मुश्ताक द्वारा थाना कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सर्वप्रथम गार्द द्वारा सलामी ली गयी । सलामी गार्द का निरीक्षण कर गार्द में लगे अधिकारी/कर्म0गण का टर्न आउट को चैक किया गया । तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात,कम्प्यूटर कक्ष,महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर,सीसीटीवी कैमरे, मालखाना, आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में साफ-सफाई एवं पर्याप्त रोशनी रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना कार्यालय के रजिस्टरों रजिस्टर नं0 8, एनसीआर रजिस्टर, रजिस्टर नं0 4, त्यौहार रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, भूमाफिया रजिस्टर, महिला उत्पीडन रजिस्टर आदि को चेक किया गया जिनका रखरखाव संतोष जनक व अध्यावधिक पाया गया ।
फ्लाई शीट व H.S. रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को निर्देशित किया गया कि एच०एस० की चेकिंग साप्ताहिक रूप से करके रजिस्टर में अंकित करें ताकि अपराध में प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध समय-समय पर चेकिंग के पश्चात निरोधात्मक कार्यवाही की जाये ।
आई0जी0आर0एस0 रजिस्टर को चैक कर प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि आइ०जी०आर०एस० शासन की एक महत्वाकांछी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना है। आई०जी०आर०एस० को गम्भीरता से लेकर लम्बित समस्त प्रकरणों का त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) की अधिसूचना व क्रियान्वयन के सम्बन्ध में धर्मगुरूओं के साथ संवाद व शांति समिति की बैठक तथा CAA के प्रति जागरूकता फैलाई जाये ताकि भ्रम की स्थिति न रहे हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली को निर्देशित किया गया ।