कांग्रेस लीडरशिप ने जारी किया विजन पत्र
अमृतसर। इंडिया अलाइंस की सरकार बनने के पहले ही दिन अग्निविर जैसे स्कीमों का खात्मा किया जाएगा वहीं देश की महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत का रिजर्वेशन दिया जायेगा। देश को फिर से जय जवान जय किसान के नारे ने साथ प्रफुलित किया जाएगा। अमृतसर के वाघा बॉर्डर से व्यापार शुरू करवाया जायेगा। यह विचार आज अमृतसर में अखिल भारतीय प्रदेश कांग्रेस पंजाब प्रभारी दविंदर यादव और विपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा के नेतृत्व में अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार श्री गुरजीत सिंह औजला के पक्ष में आयोजित बैठक में कहे गए। जिसमें कांग्रेस की सीनियर लीडरशिप ने जहां विरोधी पार्टियों पर हमला बोला गया वहीं अमृतसर में कांग्रेस के रिपोर्ट कार्ड और विजन पत्र को रिलीज किया गया। पूर्व डिप्टी सीएम प्रकाश सोनी, पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका,पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्म भी मौजूद रहे।
बीजेपी ने खत्म किया जय जवान जय किसान के नारे को
कांग्रेस के सीनियर लीडर और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अपने देश का नारा है कि जय जवान जय किसान। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को संघर्ष के लिए मजबूर किया और वहीं जवानों को अग्निवीर जैसी स्कीमें देकर हताश किया है। वहीं लगातार बढ़ता नशा भी किसानों और जवानों को मार रहा है। किसान अपने हक के लिए लगातार लड़ रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार भी उनका हाल जानना जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि सरकार 2024 तक किसानों की आय दोगुनी करने के अपने वादे में भी विफल रही है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार आई तो स्वामी नाथन की सिफ़ारिशों के अनुसार प्रत्येक फसल पर एम.एस.पी. दी जाएगी अग्नि वीर योजना बंद कर सेना में नियमित भर्ती की जायेगी। परिवार की एक गरीब लड़की को एक लाख रुपये दिये जायेंगे। 50% नौकरियाँ महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल में इलाज कराने पर 25 लाख का बीमा होगा। प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि इस समय देश के संविधान को बचाने के लिए और देश को जीत दिलाने के लिए कांग्रेस को जीत दिलानी बेहद जरूरी है।
कांग्रेस के हक में है देश का माहौल
कांग्रेस के प्रदेश इंचार्ज दविंदर यादव ने कहा कि इस समय देश का माहौल कांग्रेस के हक में है। लोग बीजेपी की तानाशाही से परेशान हैं और देश को फिर से वही तरक्की देना चाहते हैं जो कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी के राज में मिली थी।
रिपोर्ट कार्ड और विजन पत्र किया रिलीज
इस दौरान कांग्रेस के सीनियर लीडर्स ने रिपोर्ट कार्ड और विजन पत्र रिलीज किया। गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि वो गुरु नगरी के लिए हमेशा से वचनबद्ध है। इस रिपोर्ट कार्ड और विजन पत्र में उनकी तरफ से अमृतसर के किए किए गए कार्य और आगे के समय में उनके विजन के बारे में बताया गया है। यह विजन पत्र अमृतसर को खास तौर पर ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसमें उन सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है जो कि गुरु नगरी के तेजी से विकास के लिए जरूरी है। गुरजीत औजला ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल ने मान लिया है कि प्रधानमंत्री कांग्रेस पार्टी से बनेगा इसलिए आम आदमी पार्टी को वोट देकर उसे खराब करने की बजाय कांग्रेस को वोट देकर सरकार बनानी चाहिए उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि इस बार केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी है जो जरूरी भी है। इस अवसर पर अन्यों के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी, डॉ. राजकुमार वेरका, सांसद जसबीर सिंह डिंपा, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा शर्मा, पूर्व विधायक सुनील दत्ती, कांग्रेस ग्रामीण जिला अमृतसर के पूर्व अध्यक्ष भगवंत पाल सिंह सच्चर , दिलराज सरकारिया, जोगिंदर पाल ढींगरा, अश्वनी कुमार पप्पू, विकास सोनी, तरसेम सियालका, पूर्व डिप्टी मेयर रमन बख्शी, सीवरेज सप्लाई बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के राजकंवल प्रितपाल सिंह लक्की, ओबीसीसी सेल पंजाब के अध्यक्ष सरबजीत सिंह सोनू जंडियाला, सरपंच यूनियन माझा जोन के अध्यक्ष सुखराज रंधावा सहित अन्य उपस्थित थे।