Amritsar Punjab se Narinder Sethi ki report
पुलिस ने तीनों युवकों के पास से 40 मोबाइल फोन और कुछ सोने के गहने बरामद किए हैं
एंकर: अमृतसर शहर में पिछले कई हफ्तों से रात के समय कुछ युवकों द्वारा मोबाइल फोन चोरी और आभूषण चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था, जिसके चलते पुलिस भी इन युवकों से परेशान थी. लेकिन अमृतसर सुल्तानविंड पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. एडीसीपी सिटी वन डॉ. दर्पण आलूवालिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई हफ्तों से अमृतसर शहर में कड़ी चेकिंग चल रही थी. पुलिस द्वारा रात के समय हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को सफलता हाथ लगी और पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से करीब 40 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. वहीं कुछ सोने के आभूषण भी पुलिस अधिकारी डॉ. ने बरामद किये हैं. दर्पण अहलूवाली ने बताया कि पूछने पर पता चला है कि इन युवकों ने करीब 700 मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. और इस दौरान इनके द्वारा कई कीमती आभूषणों की चोरी की गई है, पुलिस का कहना है कि ये युवक काला कच्छा गिरोह से प्रभावित होकर ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, और पुलिस का कहना है कि ये पहले भी छोटी-बड़ी चोरियां कर चुके हैं. इन्हें अंजाम दिया जाता था जिसके चलते पहले से ही अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ दीपू आकाशदीप सिंह उर्फ काशी और सिमरन सिंह उर्फ सिम्मू के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल इनके पास से 40 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि अभी इस बात की जांच चल रही है कि जब ये लोग चोरी करने गए थे तो घर के सदस्यों पर कोई स्प्रे नहीं किया था
बाइट: डॉ. दर्पण अहलूवालिया (एडीसीपी सिटी वन अमृतसर)
बता दें कि एक तरफ पूरे देश में चुनाव प्रचार चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अमृतसर शहर में हो रही चोरी की वारदातें पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं. और ये तीनों युवक ज्यादातर मोबाइल फोन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस का कहना है कि अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है कि निकट भविष्य में उनसे और क्या बरामद होता है.