गोरखपुर में बड़ा हादसा: राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, तीनों के शव हुए बरामद; मची चीख पुकार

जयप्रकाश यादस ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश:

गोरखपुर जनपद के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव के तरफ राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक शुक्रवार को डूब गए। करीब दो घंटे की तलाश के बाद तीनों के शव को बरामद
किया गया। मृतकों की पहचान आर्यन शर्मा, दिव्यांशु सिंह और शिवम पासवान के रूप में हुई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।

सहजनवां नगर पंचायत के गाहासाड़ से सटे राप्ती नदी बहती है। शुक्रवार को सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास गीडा थाना क्षेत्र के गाहासाड़ निवासी नन्हे सिंह का 20 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु
सिंह अपने मित्र धनश्याम नगरी पिपरा थाना सहजनवां निवासी 18 वर्षीय आर्यन शर्मा पुत्र विनय शर्मा तथा 19 वर्षीय शिवम पासवान पुत्र जयनाथ पासवान निवासी वार्ड नंबर पांच सहबाजगंज
थाना सहजनवां के साथ राप्ती नदी में नहाने के लिए निकले।
तीन युवक नदी पर बने पीपा पुल को पार करके चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव के तरफ चले गए और नदी में नहाने लगे। कुछ देर नहाने के दौरान अचानक आर्यन गहरे पानी में
चला गया, जिसको बचाने के लिए दिव्यांशु और शिवम भी पहुंच गए।

बचाने के बजाय तीनों एक साथ डूबने लगे तो शोर मचाने लगे। जबतक लोग कुछ समझते तबतक तीनों डूब गए। सूचना के बाद गोताखोर बुलाए गए और तलाश शुरू की गई। करीब ढ़ाई घंटे के बाद सबसे पहले
आर्यन और उसके बाद दिव्यांशु सिंह व शिवम का शव नदी से बरामद किया गया। शव निकलते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *